Mukesh Ambani Net Worth Jump: रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में तेजी देखी गई, जिस वजह से मुकेश अंबानी की संपत्ति में बड़ा उछाल आया। उनकी नेटवर्थ में 3.53 अरब डॉलर यानी लगभग 29,422 करोड़ रुपये की तेजी आई है। जानें 2024 में दुनिया के टॉप 10 सबसे अमीर लोग कौन हैं और मुकेश अंबानी की नेट वर्थ से जुड़ी जानकारी?
Mukesh Ambani Net Worth Jump: देश के जाने-माने बिजनेसमैन और भारत समेत पूरे एशिया के सबसे बड़े रईस मुकेश अंबानी की संपत्ति में काफी बड़ा उछाल आया है। उनकी नेटवर्थ में एकदम से कई अरब डॉलर की तेजी देखी गई। भारत की सबसे वैल्यूएबल कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में मंगलवार को तीन परसेंट से भी ज्यादा की तेजी आई और यह ऑल टाइम हाई के करीब पहुंच गया। इस वजह से कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी की नेटवर्थ में 3.53 अरब डॉलर यानी लगभग 29,422 करोड़ रुपये का उछाल देखने को मिला।
ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के अनुसार, उनकी नेटवर्थ करीब 114 अरब डॉलर तक पहुंच गई है। अंबानी दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 11वें स्थान पर हैं। इस साल उनकी नेटवर्थ में 17.5 अरब डॉलर की तेजी दिखी है।
ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के अनुसार, टॉप 10 अमीर लोगों की लिस्ट कुछ इस तरह है:
- फ्रांसीसी बिजनेसमैन बर्नार्ड अरनॉल्ट: 231 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ पहले नंबर पर हैं।
- जेफ बेजोस: 202 अरब डॉलर
- एलन मस्क: 192 अरब डॉलर
- मार्क जकरबर्ग: 175 अरब डॉलर
- बिल गेट्स: 154 अरब डॉलर
- स्टीव बाल्मर: 146 अरब डॉलर
- लैरी एलिसन: 139 अरब डॉलर
- वॉरेन बफे: 138 अरब डॉलर
- लैरी पेज: 136 अरब डॉलर
- सर्गेई ब्रिन: 130 अरब डॉलर
आपको बता दें कि अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी की नेटवर्थ करीब 97.2 अरब डॉलर है और वह इस लिस्ट में 15वें नंबर पर आते हैं। मंगलवार को उनकी नेटवर्थ में करीब 66.3 करोड़ डॉलर की गिरावट देखने को मिली।
गौतम अडानी को कितने करोड़ रुपए का नुकसान?
देश के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति और अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी की नेटवर्थ में बुधवार को 663 मिलियन डॉलर या यह कहें कि 5526 करोड़ रुपये की गिरावट देखने को मिली। इस वजह से गौतम अडानी की नेटवर्थ गिरकर 97.2 अरब रुपये हो गई। उनकी संपत्ति में इस साल अब तक 12.9 अरब डॉलर की बढ़ोत्तरी देखने को मिली।
मंगलवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर
रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर मंगलवार को 2,899.65 रुपये पर खुला और 2,987.85 रुपये पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान यह 3.5% से ज्यादा तेजी के साथ 2995.00 रुपये तक गया। इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 3,024.80 रुपये है, जो इसने चार मार्च को छुआ था। ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैश ने रिलायंस के शेयर की बाय रेटिंग जारी रखते हुए इसका टारगेट प्राइस 2,925 रुपये से ऊपर करके 3,400 रुपये कर दिया है। इससे रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में तेजी देखी जा रही है। बुधवार को भी यह कारोबार के दौरान 3011.25 रुपये तक गया।