Detox Water Benefits : गर्मी हो या सर्दी, रोजाना पानी पीना बेहद जरूरी है। बात अगर सिर्फ गर्मियों की करें तो गर्मियों में पानी पीने की मात्रा बढ़ा देनी चाहिए। वहीं, इन दिनों मार्केट में ऐसी कई प्राकृतिक चीजें मौजूद हैं जिन्हें पानी में डालने से वह पानी अमृत के समान हो जाता है और शरीर को हेल्दी रखता है।
Detox Water Benefits : शरीर की बाहर के साथ अंदर से भी सफाई जरूरी होती है। अंदर की सफाई खानपान पर ध्यान रखकर की जा सकती है। इसके लिए पानी में कुछ चीजें मिलाकर पीना चाहिए। अमृत के समान माने जाने वाला यह पानी शरीर की सफाई अच्छे से करता है। यह पानी गर्मियों में रोजाना पीना चाहिए। इस पानी को पीने से शरीर को पूरे दिन ताजगी और स्फूर्ति मिलती है। साथ ही इस पानी से शरीर डिटॉक्सिफाई होता है जिससे शरीर से विषैले तत्व बाहर निकल जाते हैं। इस पानी को बोतल में भरकर ऑफिस भी ले जा सकते हैं।
Contents
Detox Water Benefits : गर्मी हो या सर्दी, रोजाना पानी पीना बेहद जरूरी है। बात अगर सिर्फ गर्मियों की करें तो गर्मियों में पानी पीने की मात्रा बढ़ा देनी चाहिए। वहीं, इन दिनों मार्केट में ऐसी कई प्राकृतिक चीजें मौजूद हैं जिन्हें पानी में डालने से वह पानी अमृत के समान हो जाता है और शरीर को हेल्दी रखता है।ऐसे तैयार करें खीरे वाला पानीतैयार करें करें चुकंदर वाला पानी
ऐसे तैयार करें खीरे वाला पानी
- 1 खीरा लें और उसे पानी से अच्छे से धोकर साफ कर लें। इसके बाद इसे छोटे-छोटे गोल टुकड़ों में काट लें।
- 2 नींबू को भी साफ करके उसे गोल-गोल स्लाइस में काट लें।
- एक चौथाई कप कच्ची हल्दी लेकर उसके छोटे-छोटे टुकड़े कर लें।
- एक चौथाई कप अदरक लें और उसे भी साफ करके छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें।
- एक कप पुदीने के पत्ते लें।
- अब एक कांच का जार लें और उसमें ऊपर बताई सारी चीजें डालें और फिर 3 लीटर साफ पीने वाला पानी डाल दें।
- अब इसे कम से कम 30 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर इसी पानी को पूरे दिन इस्तेमाल करें। इस तरह आप रोजाना पानी तैयार करें और पिएं।
तैयार करें करें चुकंदर वाला पानी
- 1 चुकंदर लें और उसे छीलकर व साफ करके छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें।
- 1 संतरा लें और उसका छिलका उतारकर स्लाइस में गोल-गोल काट लें।
- 1 इंच लंबा अदरक लें और उसे भी साफ करके छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें।
- 1 नींबू लें और उसे भी साफ करके उसे गोल-गोल स्लाइस में काट लें।
- 1 छोटा टुकड़ा दालचीनी का लें।
- 1 छोटी चम्मच चिया सीड्स लें।
- 1 छोटी चम्मच सेंधा नमक लें।
- एक चौथाई कप पुदीने के पत्ते लें।
- अब एक कांच का जार लें और उसमें ऊपर बताई सारी चीजें डालें और फिर 2.5 से 3 लीटर साफ पीने वाला पानी डाल दें।
- अब इसे कम से कम 30 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर इसी पानी को पूरे दिन इस्तेमाल करें। इस तरह आप रोजाना पानी तैयार करें और पिएं।
- शरीर में पानी की कमी नहीं रहती जिससे चेहर पर प्रकृतिक ग्लो रहता है।
- शरीर से विषैले पदार्थ बाहर निकल जाते हैं जिससे शरीर की इम्यूनिटी बढ़ती है और कम कम बीमार पड़ते हैं।
- मेटाबॉलिज्म बढ़ता है और वजन भी कम होता है।
- किडनी, लिवर समेत पेट की भी कई बीमारियों से दूर रहते हैं।
- कॉलेस्ट्रॉल पर कंट्रोल रहता है।