Gujarat Lok sabha election: सूरत लोकसभा सीट से मतदान से पहले ही भाजपा के मुकेश दलाल चुनाव जीत गए हैं। इस सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार का नामांकन रद्द हो गया है। वहीं, सीट पर पर्चा भरने वाले बाकी 8 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन वापस ले लिया है।
Gujarat Lok sabha election: सूरत लोकसभा सीट से भाजपा के मिशन 400 का खाता खुल गया है। यहां मतदान से पहले ही भाजपा के मुकेश दलाल जीत गए हैं। दरअसल, यहां से कांग्रेस के उम्मीदवार का नामांकन रद्द हो गया है। वहीं, सीट पर पर्चा भरने वाले बाकी 8 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन वापस ले लिया। ऐसे में बीजेपी के मुकेश दलाल निर्विरोध चुनाव जीत गए हैं।
सोमवार को बसपा प्रत्याशी ने लिया नामांकन वापस
गौरतलब है कि सूरत लोकसभा सीट से कुल 9 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन किया था। बीते दिनों यहां से कांग्रेस प्रत्याशी नीलेश कुंभाणी का नामांकन रद्द हो गया। इसके बाद एक-एक कर इस सीट पर छह और प्रत्याशियों ने अपना नामांकन वापस ले लिया था। केवल बसपा प्रत्याशी प्यारेलाल बचे थे, जिन्होंने सोमवार को अपना नामांकन वापस ले लिया है। आज सुबह प्यारेलाल सूरत जिला प्रशासन के ऑफिस पहुंचे और उन्होंने अपना नामांकन वापस ले लिया। जिसके बाद बीजेपी उम्मीदवार मुकेश दलाल यहां से निर्विरोध चुनाव जीत गए हैं।