SRH vs KKR First Qualifier: आज यानी 21 मई को पहला क्वालीफायर खेला जाएगा। क्या आपको पता है कि आज किसकी हार से आरसीबी को फायदा होने वाला है। चलिए जानते हैं आज बेंगलुरु की टीम किसकी हार के लिए दुआ कर रही होगी।
SRH vs KKR First Qualifier: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु चौथे स्थान के साथ प्लेऑफ में क्वालीफाई कर गई। अब आरसीबी को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 22 मई को एलिमिनेटर मुकाबला खेलना है। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में होने वाला है। इस मुकाबले में अगर आरसीबी राजस्थान को हरा देती है, तो बेंगलुरु सीधा क्वालीफायर 2 में पहुंच जाएगी। ऐसे में इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि बेंगलुरु की क्वालीफायर 2 में किससे भिड़ंत होती है। इसका फैसला आज के मैच में हो जाएगा। आज सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच पहला क्वालीफायर खेला जाएगा। इस मैच में जो टीम हारेगी, वह दूसरा क्वालीफायर खेलेगी। चलिए बताते हैं आज आरसीबी किसकी हार के लिए दुआ करेगी।
हैदराबाद के खिलाफ बेंगलुरु का रिकॉर्ड
पहला क्वालीफायर केकेआर और एसआरएच के बीच खेला जाना है। इस मैच में जो टीम जीतेगी, वह सीधा फाइनल में पहुंच जाएगी। वहीं, जो टीम हारेगी वह क्वालीफायर 2 खेलेगी। दूसरी ओर एलिमिनेटर मुकाबले में जो टीम जीतेगी वह भी क्वालीफायर 2 में पहुंच जाएगी। ऐसे में आज बेंगलुरु सनराइजर्स हैदराबाद की हार के लिए दुआ करेगी। हैदराबाद ने भले ही बेंगलुरु को आईपीएल 2016 के फाइनल में मात दे दी थी, लेकिन फिर भी बेंगलुरु का हैदराबाद के खिलाफ हेड टू हेड रिकॉर्ड अधिक खराब नहीं है। आरसीबी और हैदराबाद के बीच अभी तक कुल 25 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें से 11 मैच आरसीबी के नाम रहा है, जबकि 13 मुकाबले हैदराबाद के नाम रहा है।
कोलकाता के खिलाफ बेंगलुरु का रिकॉर्ड
दूसरी ओर आरसीबी और केकेआर के बीच अभी तक कुल 34 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें से 14 मुकाबले बेंगलुरु के नाम रहे हैं, जबकि 20 मुकाबले कोलकाता ने जीते हैं। इससे साफ है कि कोलकाता के खिलाफ बेंगलुरु का रिकॉर्ड बेहद खराब है। अगर आज के मैच में कोलकाता हार जाता है, तो बेंगलुरु को क्वालीफायर 2 में कोलकाता का सामना करना पड़ेगा, जो कि आरसीबी के लिए आसान नहीं होगा। दूसरी ओर आरसीबी को इस सीजन भी केकेआर के खिलाफ दोनों मैचों में हार मिली है, जबकि बेंगलुरु ने हैदराबाद को दूसरा मुकाबला हराया था। ऐसे में आरसीबी के लिए क्वालीफायर 2 में हैदराबाद को हराना आसान होगा। इस कारण से आज बेंगलुरु दुआ करेगी कि कैसे भी आज हैदराबाद की हार हो जाए।