UP kanpur Accident : पुणे सड़क हादसे के बाद यूपी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। एक दुर्घटना मामले में पुलिस ने नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार कर बाल गृह भेज दिया। साथ ही आरोपियों के खिलाफ फिर से जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई है। इस केस में नाबालिग के पिता को भी आरोपी बनाया गया है।
kanpur Police Action Minor Accused : पुणे पोर्श एक्सीडेंट मामले में नाबालिग आरोपी के खिलाफ कार्रवाई के बाद यूपी पुलिस भी एक्शन में आ गई है। सड़क हादसे में दो बच्चों की जान लेने वाले नाबालिग आरोपी को कानपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इस मामले में फिर से कार्रवाई शुरू करते हुए नाबालिग को बाल गृह भेज दिया। साथ ही पिता के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है।
अक्टूबर में हुआ था हादसा
यूपी के कानपुर में पिछले साल अक्टूबर में एक 15 वर्षीय किशोर अपने दोस्तों के साथ कार चला था। इस दौरान उसने मैगी की दुकान में अपनी गाड़ी घुसा दी थी, जिससे सागर निशाद और आशीष राम चरण की जान चली गई थी। इस मामले में पुलिस ने नाबालिग के खिलाफ धारा 304A के तहत केस दर्ज किया था, लेकिन उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की थी।
फिर मार्च में भी नाबालिग ने 4 लोगों को ठोका था
पुणे हिट एंड रन केस सुर्खियां में आने के बाद कानपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो बच्चों की जान लेने वाले नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। अक्टूबर के बाद नाबालिग किशोर ने एक और हादसे को अंजाम दिया था। उसने 31 मार्च को अपनी कार से चार लोगों को ठोका था, जिससे सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इस मामले में उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 279 और 338 के तहत मुकदमा दर्ज किया था। इस मामले में भी पुलिस ने नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया था।
पुणे सड़क हादसे के बाद कानपुर पुलिस ने की कार्रवाई
जुवेनाइल कोर्ट ने पुणे सड़क हादसे के नाबालिग आरोपी की जमानत रद्द कर दी और उसे 5 जून तक के लिए बाल सुधार गृह भेज दिया। साथ ही इस मामले में पुलिस ने आरोपी के पिता विशाल अग्रवाल समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पुणे पोर्श कांड के बाद कानपुर पुलिस ने नाबालिग आरोपी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की।