T20 World Cup 2024 Player Harmeet Singh: टी-20 वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले उस भारतीय के बारे में जानिए, जो अमेरिका के लिए क्रिकेट खेलेगा। वह काफी स्ट्रगल के बाद भी इंडियन क्रिकेट टीम में सेलेक्ट नहीं हुआ, लेकिन अब वह इंडिया के खिलाफ खेलने जा रहा है।
वहां क्रिकेट के छोटे-मोटे टूर्नामेंट खेलते हुए गुजर बसर के लिए मजदूरी भी करनी पड़ी। कोरोना काल में मां को कोरोना हो गया। वह ICU में थीं और इलाज के लिए रेमडेसिविर इंजेक्शन चाहिए था, जो उन्होंने खरीद लिया, लेकिन वे उसे इंडिया तक पहुंचा नहीं पाए। उन्होंने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया, लेकिन इससे ज्यादा तकलीफ तब हुई, जब कोरोना के कारण इंडिया नहीं आ पाया। मां का अंतिम संस्कार भी वीडियो कॉल पर देखा। क्रिकेटर बनूं, उनका ही सपना था। वे मुझे क्रिकेट ग्राउंड में लेकर जाती थीं।
स्पॉट फिक्सिंग में फंस चुके हरमीत सिंह
हरमीत सिंह अपने स्ट्रगल के दिनों को याद करते हुए बताते हुए कि उनका नाम 2013 के स्पॉट फिक्सिंग में भी फंस चुका है। वे राजस्थान रॉयल्स के लिए IPL खेलते थे, लेकिन स्पॉट फिक्सिंग में उनका नाम आने से उनकी काफी बदनामी हुई, जबकि स्पॉट फिक्सिंग से उनका कोई लेना-देना नहीं था, वे सिर्फ किसी की पॉलिटिक्स का शिकार हुए थे। एक आरोपी ने उनका नाम ले लिया और जांच की सुई उनकी ओर मुड़ गई।
जांच अधिकारी ने भी कहा कि तुमने कुछ नहीं किया, BCCI से बात करेंगे, लेकिन वे लोगों की धारणा नहीं बदल सके। दिल्ली पुलिस के कमिश्नर ने भी बयान दिया कि हरमीत निर्दोष है। वह गवाह है, सरकारी गवाह नहीं। हम उसकी बेगुनाही का सबूत देने के तैयार हैं। सट्टेबाजों ने उससे संपर्क किया था, लेकिन उसने ऑफर रिजेक्ट कर दिया था, लेकिन उन आरोपों ने उनका करियर खराब कर दिया। उसके बाद वे इंडिया के लिए क्रिकेट नहीं खेल पाए। उन्हें इंडियन क्रिकेट टीम में भी जगह नहीं मिली।