Noida Traffic Advisory: नोएडा में कल सड़कें बंद रहेंगी। ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है। लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना के चलते लोगों को कई रूटों से बचने की सलाह दी गई है। ऐसे में लोग ट्रैफिक एडवाइजरी पढ़कर ही घर से निकलें।
Noida Police Traffic Advisory: लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना कल 4 जून को होगी। इसे देखते हुए नोएडा पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी करके लोगों को अलर्ट किया है। ट्रैफिक एडवाइजरी के अनुसार, नोएडा शहर में मंगलवार सुबह 4 बजे से मतगणना खत्म होने तक सड़कें बंद रहेंगी। ऐसे में लोगों से अपील है कि वे ट्रैफिक एडवाइजरी पढ़ने के बाद ही घर से निकलें, अन्यथा परेशानी उठानी पड़ेगी।
DCP ट्रैफिक अनिल यादव ने बताया कि कल नोएडा में फेज-2 में फूल मंडी एरिया बंद रहेगा। फूलमंडी के चारों ओर एक किलोमीटर के दायरे में कोई अपनी गाड़ी पार्क नहीं कर पाएगा। फूल मंडी तिराहा से सेक्टर-88 कैंट RO चौक तक सड़कों पर आवाजाही पूरी तरह बंद रहेगी। केवल चुनाव अधिकारियों को आने-जाने की परमिशन होगी। कुलेसरा हरनंदी पुल तिराहा से थाना फेज-2 तिराहा जाने वाली DSC रोड बंद रहेगी
लोगों को वैकल्पिक रास्ते इस्तेमाल करने होंगे
ट्रैफिक एडवाइजरी के अनुसार, ककराला तिराहा से कुलेसरा हरनंदी पुल तक जाने वाली सड़क बंद रहेगी। लोग सूरजपुर से कुलेसरा DSC रोड से होते हुए फेज-2 नहीं जा पाएंगे, लेकिन तिराहे वाली कच्ची सड़क लेकर इंडस्ट्रियल एरिया रोड (ईकोटेक-3) होते हुए फेज-2 जा सकते हैं। भंगेल/JP पलाईओवर से गेझा तिराहा होते हुए सूरजपुर नहीं जा पाएंगे, लेकिन गेझा तिराहा से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे और परी चौक होते हुए सूरजपुर जा सकते हैं। नोएडा शहर में, सेक्टर-101, सेक्टर-81 से आने वाले सूरजपुर होते हुए DSC रोड से नहीं जा पाएंगे, लेकिन NSEZ तिराहे से होते हुए मेट्रो लाइन के नीचे से सेक्टर-93 और नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से सफर कर सकते हैं।
पार्किंग के लिए किए गए खास इंतजाम
चुनाव अधिकारी फूल मंडी के गेट नंबर-1 से एंट्री करके गेट नंबर-2 के पास खाली ग्राउंड में गाड़ियां पार्क करेंगेद्ध। मतगणना कर्मचारी और सहायक फूल मंडी के गेट नंबर-1 से एंट्री करके मार्केट में सी-26 और बी-23 के सामने गाड़ियां पार्क करेंगे। दोपहिया वाहन फूल मंडी के गेट नंबर-1 से एंट्री करने के बाद फूल मंडी पुलिस चौकी तक जाने वाली कच्ची सड़क पर पार्क होंगे। नोएडा से आने वाले चुनाव उम्मीदवार और चुनाव एजेंट फूल मंडी के गेट नंबर-5 से पैदल एंट्री कर पाएंगे।