Zombie Web Series: अगर आप फैमिली-ड्रामा टाइप फिल्में देखकर बोर हो चुके हैं और कुछ यूनिक कंटेंट की तलाश में हैं। जैसे कि अगर आपको जॉम्बी टाइप फिल्में देखना पसंद है तो समझ लीजिए कि आपके लिए OTT पर फिल्मों की भरमार है।
Zombie Web Series: हॉरर फिल्में या साइंस फिक्शन और एडवेंचर टाइप फिल्में भला कौन नहीं देखना चाहत? आज के यूथ को अधिकतर इस तरह की फिल्मों में दिलचस्पी होती है। बात करें अगर OTT प्लेटफॉर्म की तो यहां इस तरह के कई कंटेंट मौजूद हैं। वैसे आपको बता दें कि हॉरर फिल्मों के अलावा भी कुछ ऐसी फिल्में होती हैं, जिन्हें देखकर आप एक बार को डर जरूर जाएंगे। आजकल जॉम्बी पर आधारित कई ऐसी फिल्में हैं, जिनमें इंसान न तो जिंदा रहता है और न ही मरा होता है। जिंदा लाश बनकर ये इंसान एक-दूसरे को खाने के लिए उतावले रहते हैं। अगर आपको जॉम्बी फिल्में देखना पसंद हैं तो हम आपको लिए 5 ऐसी जॉम्बी फिल्में लेकर आए हैं, जिन्हें आपक एक बार जरूर देखना चाहिए क्योंकि इन्हें नहीं देखा तो फिर क्या ही देखा?
ट्रेन टू बुसान
ट्रेन टू बुसान साउथ कोरियन फिल्म है, जिसकी कहानी आपके दिल को जरूर पसंद आएगी। इस फिल्म के एक-एक सीन आपके रोंगटे खड़े कर देंगे। फिल्म की कहानी शुरू होती है, जब एक शख्स ट्रेन में चढ़ जाता है, जोकि जॉम्बी वायरस से पीड़ित होता है। इसके बाद वो ट्रेन में मौजूद दूसरे लोगों में इस वायरस को फैलाने लग जाता है। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद है।
आर्मी ऑफ द डेड
हॉलीवुड फिल्म ‘आर्मी ऑफ द डेड’ साल 2021 में रिलीज हुई थी, जिसमें लास वेगास की कहानी दिखाई गई है। इस फिल्म में जॉम्बी आउटब्रेक होने के बाद न्यूकिलियर बिस्फोट होता है। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद है, एक बार जरूर देखें।
आई एम लीजेंड
विल स्मिथ स्टारर फिल्म ‘आई एम लीजेंड’ साल 2007 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में दिखाया जाता है कि जॉम्बी वायरस पूरे शहर को अपनी चपेट में ले लेता है, जिसके बाद विल स्मिथ फिल्म में अपने कुत्ते के साथ लोगों को इस वायरस से बचाने का काम करते हैं। ये फिल्म भी नेटफ्लिक्स पर मौजूद है।
वर्ल्ड वॉर Z
फिल्म ‘वर्ल्ड वॉर Z’ की कहानी भी जॉम्बी वायरस से इर्द-गिई घूमती है, जिसमें लोगों को अपने परिवार को बचाने के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। यह फिल्म 2013 में रिलीज हुई थी, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था। इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
गो गोवा गॉन
जॉम्बी की कहानी सिर्फ हॉलीवुड नहीं बल्कि बॉलीवुड फिल्म में भी देखने को मिली है। इस फिल्म का नाम है ‘गो गोवा गॉन’ जिसमें सैफ अली खान मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म साल 2013 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को आप जी5 पर फ्री में परिवार के साथ देख सकते हैं।