T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप में टीम इंडिया अब अपना तीसरा मुकाबला 12 जून को मेजबान यूएसए के खिलाफ खेलेगी। इस मैच को लेकर रोहित शर्मा एक खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर सकते हैं।
T20 World Cup 2024 IND vs USA: टी20 वर्ल्ड कप में भारत ने अपने शुरूआती दोनों मैचों में जीत हासिल की है। इन दोनों मुकाबलों में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है। एक तरफ जहां टीम इंडिया के गेंदबाजों की हर जगह बात हो रही है, वहीं दूसरी तरफ एक गेंदबाज रोहित शर्मा के लिए मुश्किलें खड़ी कर रहा है। जिसका अगले मैच से पत्ता कट सकता है। यूएसए के साथ होने वाले मैच से कप्तान रोहित इस खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर सकते हैं।
दरअसल, टीम इंडिया के स्टार आलराउंडर रविंद्र जडेजा अभी तक इस वर्ल्ड कप में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। वो बल्ले और गेंद दोनों से ही संघर्ष करते हुए नर आ रहे हैं। जबकि दूसरी तरफ टीम इंडिया कुलदीप यादव को टीम में मौका नहीं दे पा रही है। कुलदीप यादव का आईपीएल में प्रदर्शन बेहद शानदार रहा था। ऐसे में यूएसए के खिलाफ होने वाले मैच में टीम मैनेजमेंट रविंद्र जडेजा को बाहर बैठाकर कुलदीप यादव को टीम में शामिल कर सकता है।
बुरी तरह से फ्लॉप हो रहे हैं जडेजा
अगर रविंद्र जडेजा की बात करें तो उनका प्रदर्शन वर्ल्ड कप और आईपीएल दोनों में ही कुछ खास नहीं रहा है। वर्ल्ड कप के शुरुआती दोनों मैचों में जडेजा एक भी विकेट हासिल नहीं कर पाएं हैं। पाकिस्तान के खिलाफ हाई प्रेशर मैच में भी वो बिना खाता खोले आउट हो गए थे। वहीं, अगर आईपीएल के पिछले 7 मैचों की बात करें तो उन्होंने सिर्फ 4 ही विकेट हासिल किए थे, उन्होंने आईपीएल 2024 में महज 8 विकेट लिए थे।
शानदार फॉर्म में कुलदीप यादव
अगर कुलदीप यादव की बात करें तो उनका प्रदर्शन आईपीएल में बेहद शानदार रहा था। उन्होंने 16 विकेट हासिल किए थे और उनका स्ट्राइक रेट 16.13 का था। उन्होंने आईपीएल में एक मैच में 4 विकेट भी हासिल किए थे। कुलदीप यादव ने आईपीएल के दौरान मिडिल ओवर्स में सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए थे। ऐसे में वो टीम इंडिया के आगामी मैचों में एक्स फैक्टर बन सकते हैं।
जडेजा की भूमिका को निभा सकते हैं अक्षर
जडेजा और अक्षर पटेल दोनों एक तरह ही खिलाड़ी है। अक्षर पटेल ने दिल्ली के लिए भी फिनिशर की भूमिका अदा की थी। पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने 20 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली थी। आईपीएल में अगर अक्षर पटेल के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 29.38 के औसत से 235 रन बनाए थे। इसके अलावा 24.00 के स्ट्राइक रेट से 11 विकेट हासिल किये थे। ऐसे में वो जडेजा के रोल को बखूबी निभा सकते हैं।
रिस्ट स्पिनर्स को मिल रही है मदद
अगर इस वर्ल्ड कप की बात करें तो अभी तक रिस्ट स्पिनर्स ने अच्छा प्रदर्शन किया है। ऑस्ट्रेलिया के एडम जम्पा और अफगानिस्तान के राशिद खान दोनों ने ही अपनी फिरकी का जादू दिखाया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में राशिद खान ने 4 विकेट हासिल किये थे, जबकि एडम जम्पा ने इंग्लैंड के खिलाफ दो विकेट हासिल किए थे। ऐसे में अब टीम इंडिया भी अटैकिंग ऑप्शन को आजमा सकती है।