Sushant Singh Rajput, Shweta Singh Kirti: सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति आज भी अपने भाई के बारे में बातें करती हैं। श्वेता अक्सर सुशांत को लेकर कई तरह की बातें करती हैं, जो ज्यादातर लोगों के जहन में रहती हैं।
Sushant Singh Rajput, Shweta Singh Kirti: सुशांत सिंह राजपूत को आज भी कोई नहीं भूल पाया है। जी हां, भले ही एक्टर को गए चार साल हो गए हैं, लेकिन लोगों के दिलों में आज भी उनकी यादें वैसे ही हैं। अक्सर सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति उनके बारे में बातें करती नजर आती हैं और एक्टर से जुड़ी चीजों को फैंस के साथ शेयर करती हैं। एक ऐसा ही किस्सा श्वेता ने लोगों के साथ शेयर किया था, जो सुशांत की फिल्म ‘एम.एस धोनी’ की रिलीज के टाइम का है। आइए आपको बताते हैं इसके बारे में…
फिल्म ‘एम.एस धोनी’ को लेकर श्वेता सिंह कीर्ति ने किया खुलासा
एक इंटरव्यू में श्वेता सिंह कीर्ति ने कहा था कि जब सुशांत की फिल्म ‘एम.एस धोनी’ रिलीज हुई थी, तो उस टाइम पर ही एक और एक्टर के बेटे की फिल्म रिलीज हुई थी। सोशल मीडिया पर सब उसकी बातें कर रहे थे, उसको प्रेज कर रहे थे, उसके बारे में लिख रहे थे। श्वेता ने कहा कि वो फिल्म इतना ज्यादा अच्छा कुछ कमाल भी नहीं कर रही थी, लेकिन फिर भी हर किसी की जुबान पर उसी का नाम था।
भाई को वो एक्सेप्टेंस नहीं मिला, जो उसे मिलना चाहिए था- श्वेता
श्वेता ने आगे कहा कि उस फिल्म को बॉलीवुड से बहुत ज्यादा सपोर्ट था, लेकिन भाई के बारे में कोई उतना नहीं लिखा रहा था। आप जानते हैं कि उसको उस तरह का एक्सेप्टेंस नहीं मिल पाया था बॉलीवुड में। सुशांत ने जो अच्छा काम किया था, अपने टेलेंट को पुट किया था, उसको वैसे सराहा नहीं गया। बॉलीवुड इंडस्ट्री में उसकी वैसे सराहना नहीं हुई।
सुशांत का होना महसूस करती हैं श्वेता सिंह कीर्ति
इतना ही नहीं बल्कि श्वेता सिंह कीर्ति का कहना है कि आज भी वो सुशांत का होना महसूस करती हैं। फिर चाहे को कहीं भी क्यों ना हो? एक बार का किस्सा बताते हुए सुशांत की बहन के कहा कि एक बार जब हम भाई को मिस कर रहे थे। सोच रहे थे कि भाई होता तो कितना अच्छा होता। हम ये सोच ही रहे थे कि वो गाना नमो-नमो को प्ले होना शुरू हो गया और उस गाने का भी वो पार्ट जिसमें भाई का सबसे ज्यादा पार्ट था।
लोगों के दिलों में आज भी हैं SSR
श्वेता सिंह कीर्ति की इन बातों से साफ है कि वो आज भी अपने भाई को कितना मिस करती हैं। ना सिर्फ श्वेता बल्कि आज भी हर कोई सुशांत को याद करता है। सुशांत एक ऐसा नाम है, जो लोगों के जहन में हमेशा रहेगा और उन्हें लेकर लोगों के मन में जो प्यार है, वो सदा ऐसे ही बना रहेगा।