CG Deputy CM Arun Sao Attacks on Congress: छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव छत्तीसगढ़ में हुए नक्सली हमले पर भी बात करते हुए कांग्रेस पर भी जमकर निशाना है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद को कांग्रेस की सरकार ने पाला पोसा है।
CG Deputy CM Arun Sao Attacks on Congress: छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव इन दिनों मध्य प्रदेश में हैं, बीते दिन वह शालिगराम तोमर स्मृति समारोह में सीएम मोहन यादव के साथ शामिल हुए। समारोह में शामिल होने से पहले छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव ने मीडिया से बात करते हुए छत्तीसगढ़ में हुए नक्सली हमले पर भी बात की। उन्होंने कहा कि नक्सल मुठभेड़ में जो जवान शहीद हुए हैं, मैं उनके प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। हमारे सुरक्षा जवानों ने बहादुरी का प्रतीक दिया है। वह बस्तर को नक्सल मुक्त करने में लगे हुए हैं। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना है।
नक्सल मुक्त होगा बस्तर
इसके साथ ही डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि हमारी सरकार बस्तर को नक्सल मुक्त करने, शांति लाने और विकास की दिशा में ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है। आने वाले समय में हमारा बस्तर पूरी तरह से नक्सल मुक्त होगा, हमारे जवानों की शहादद जाया नहीं जाएगी। बस्तर को नक्सल मुक्त करके शांति और विकास की दिशा में ले जाएंगे।
डिप्टी सीएम ने कांग्रेस पर बोला हमला
इसके साथ ही डिप्टी सीएम अरुण साव ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस की आदत रही है कभी सेना की कार्रवाई पर उंगली उठाते है, तो कभी सुरक्षा बलों पर उंगली उठाते हैं। अपनी 5 साल की सरकार में जिन्होंने नक्सलवाद को पाला पोसा। छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद कांग्रेस की ही देन है। बस्तर को नक्सल मुक्त बनाने के लिए हमारे सुरक्षा जवान और हमारी सरकार प्रतिबद्ध है। बता दें कि छत्तीसगढ़ के सुकमा में बीते दिन नक्सलियों द्वारा IED ब्लास्ट किया गया, इसमें 2 कोबरा जवान शहीद हो गए।