T-20 World Cup 2024: टी-20 विश्व कप 2024 के सेमीफाइनल में भारत की जीत पर पड़ोसी पाकिस्तान में भी जमकर जश्न मनाया गया। भारत की जीत एक जगह पर लोग सड़कों पर उतरे और टीम इंडिया जिंदाबाद के नारे लगाए।
T-20 World Cup 2024: टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले में गुरुवार देर रात टीम इंडिया ने इंग्लैंड को हरा दिया। इस बीच पड़ोसी पाकिस्तान से हैरान कर देने वाले वीडियो सामने आए हैं। पाकिस्तान में जहां कुछ लोग इंडिया के नाम से ही चिढ़ते हैं वहीं कुछ पाकिस्तानियों ने आई लव यू इंडिया के नारे भी लगाए हैं। युवाओं ने कहा कि भारत ने गोरों को नानी याद दिला दी। 2014 औ 2022 का बदला ले लिया। ऐसे में सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होते ही भारत में लोग इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। वीडियो में पाकिस्तान की फेमस यूट्यूबर शैला खान भी नजर आ रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि पाकिस्तान के युवा शैंपेन की बोतलों के साथ नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही युवा टीम इंडिया जिंदाबाद और हमारा कप्तान कैसा हो, रोहित शर्मा जैसा हो जैसे नारे लग रहे हैं। पाकिस्तानी युवा जसप्रीत बुमराह की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
सपनों में भी रोहित शर्मा नजर आएंगे
वहीं फेमस यूट्यूबर शैला खान ने कहा कि जिस तरह से बारिश हो रही है लोगों को उम्मीद नहीं थी इंडिया ऐसा परफाॅर्म कर पाएगी। इंग्लैंड के बाॅलर्स को अब सपनों में भी रोहित शर्मा नजर आएंगे। इतना ही नहीं लोगों ने कहा कि भारत की विश्व कप में जीत तय है। इस बार इंडिया विश्व कप में अनबीटेबल रहने का रिकाॅर्ड भी बनाएगी।
शनिवार को साउथ अफ्रीका से भिड़ेगी टीम इंडिया
युवाओं ने कहा कि टीम इंडिया के प्रदर्शन ने उनको आधी रात को झूमने के लिए मजबूर कर दिया है। बता दें कि टीम इंडिया टी-20 विश्व कप क्रिकेट में गुरुवार रात इंग्लैंड को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। जहां उनका मुकाबला पहली बार फाइनल में पहुंची साउथ अफ्रीका से होगा। फाइनल मुकाबला 29 जुन को खेल जाएगा।