Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन बनेगा? इसे लेकर प्रदेश के सियासी बाजार में चर्चाओं का बाजार गर्म है। वहीं सियासी अटकलों के बीच शरद पवार ने मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर बड़ा बयान जारी किया है।
Maharashtra CM Face Latest Update: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव अक्टूबर 2024 में होंगे। इससे पहले प्रदेश का मुख्यमंत्री चेहरा कौन होगा? इसे लेकर सियासत गरमाई हुई है। उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री के रूप में पेश किए जाने की अटकलों पर आज शरद पवार ने एक बयान देकर विराम लगा दिया। शरद पवार ने उद्धव ठाकरे को महाविकास अघाडी (MVA) का मुख्यमंत्री चेहरा मानने से इनकार किया है। पवार ने सभी वामपंथी दलों को MVA में शामिल करने का भी आह्वान किया। साथ ही उन्होंने यह बताया कि अगर विधानसभा चुनाव 2024 जीते तो मुख्यमंत्री कैसे चुनेंगे? और यह फैसला कैसे लिया जाएगा कि मुख्यमंत्री कौन बनेगा?
शरद पवार ने मुख्यमंत्री चेहरे पर यह बयान दिया
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शिवसेना (UBT) में चर्चा है कि पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे को महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए महाविकास अघाडी (MVA) के मुख्यमंत्री पद के चेहरे के रूप में पेश किया जाना चाहिए। संजय राउत यह बयान देते हुए नजर आते हैं। वहीं NCP (सपा) प्रमुख शरद पवार ने शनिवार को किसी एक व्यक्ति को मुख्यमंत्री चेहरे के रूप में पेश करने के विचार को खारिज कर दिया। कोल्हापुर में पत्रकारों से बातचीत में शरद पवार ने कहा कि हमारा गठबंधन ही हमारा सामूहिक चेहरा है। एक व्यक्ति हमारा मुख्यमंत्री पद का चेहरा नहीं बन सकता। सामूहिक नेतृत्व हमारा फॉर्मूला है। हमारे गठबंधन के तीनों सहयोगी मिलकर इसका निर्णय लेंगे।