Multibagger Stock : शेयर मार्केट में एक शेयर निवेशकों पर पैसों की बारिश कर रहा है। इस शेयर ने निवेशकों को एक महीने में ही दोगुने से ज्यादा रिटर्न दिया है। अगर आप शेयर मार्केट में निवेश करते हैं तो आप इसे अपने पोर्टफोलियाे में शामिल कर सकते हैं। जानें, यह शेयर कौन सा है और कितना दे रहा है रिटर्न:
Multibagger Stock Healthy Life Agritec : शेयर मार्केट में ऐसे काफी शेयर हैं जो इन दिनों निवेशकों पर पैसों की बारिश कर रहे हैं। हालांकि ऐसे शेयरों को तलाशना काफी मुश्किल होता है, लेकिन अगर मिल जाएं तो वारे-न्यारे हो जाते हैं। ऐसा ही एक शेयर है जो निवेशकों को रोजाना अमीर बना रहा है। इस शेयर ने एक महीने में ही निवेशकों की रकम को दोगुने से ज्यादा कर दिया है। वहीं इससे ज्यादा समय की बात करें तो इसने निवेशकों को मालामाल कर दिया है।
सेहत से जुड़ा है यह शेयर
निवेशकों को मालामाल करने वाले इस शेयर का नाम Healthy Life Agritec Ord है। इस कंपनी की स्थापना 2019 में हुई थी। यह कंपनी डेयरी प्रोडक्ट, बेकरी प्रोडक्ट और फूड प्रोडक्ट बनाती है। इसमें दूध, दही, चीज, मिल्क पाउडर ब्रेड, बन आदि शामिल हैं। साथ ही यह कंपनी तरह-तरह फ्लेवर के जूस भी तैयार करती है। कंपनी का ऑफिस मुंबई में है।
एक महीने में दोगुने से ज्यादा कर दी रकम
इस शेयर की कीमत अभी 40.27 रुपये है। इसने एक महीने में ही रकम को दोगुने से ज्यादा कर दिया है। एक महीने पहले इसके शेयर की कीमत करीब 19 रुपये थी। अब तक इसमें करीब 112 फीसदी की बढ़ोतरी हो चुकी है। ऐसे में अगर आपने इसमें एक साल पहले एक लाख रुपये निवेश किए होते तो आपको 1.12 लाख रुपये का फायदा हो चुका होता। यानी आपका कुल निवेश 2.12 लाख रुपये का होता।
6 महीने में कर दिया मालामाल
इस शेयर ने 6 महीने में बंपर रिटर्न दिया है और निवेशकों को मालामाल कर दिया है। 6 महीने पहले इसके एक शेयर की कीमत 4.38 रुपये थी। इन 6 महीनों में इसमें 819 फीसदी की बढ़ोतरी हो चुकी है। हर आपने 6 महीने पहले इसमें एक लाख रुपये निवेश किए होते तो आपको 8.19 लाख रुपये का प्रॉफिट हो चुका होता और कुल निवेश 9.19 लाख रुपये होता।
100 करोड़ रुपये का मार्केट कैप
कंपनी की आर्थिक स्थिति मजबूत है। अभी कंपनी का मार्केट कैप करीब 100 करोड़ रुपये है। वहीं कंपनी पर मात्र 1.26 करोड़ रुपये का कर्ज है। कंपनी का साल 2024 में रेवेन्यू 52 करोड़ रुपये जो साल 2023 से 6 करोड़ रुपये ज्यादा है। बात अगर प्रोफिट की करें तो कंपनी को इस साल एक करोड़ रुपये का प्रोफिट हुआ है।