Haridwar Traffic Advisory: सावन के महीने में कांवड़ यात्रा के चलते हरिद्वार जाने वालों के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है। एक हाईवे और एक्सप्रेस-वे का रूट डायवर्ट रहेगा। बसों का रूट भी बदला गया है, जिस वजह से किराया भी बढ़ जाएगा।
Traffic Advisory For Kanwar Yatra in Sawan Month: सावन का महीना शुरू होने वाला है। 18 जुलाई से कांवड़ यात्रा शुरू होगी और 22 जुलाई से सावन शुरू हो जाएगा। 4 अगस्त तक सावन के महीने में जहां कांवड़ यात्री हरिद्वार पहुंचेंगे, वहीं भोले बाबा के हजारों श्रद्धालु गंगा स्नान करने हरिद्वार जाएंगे।
इसके चलते पुलिस ने दिल्ली से उत्तराखंड के बीच पड़ने वाले नेशनल हाईवे-58 और दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर ट्रैफिक के लिए एक एडवाइजरी जारी की है। इसके तहत हाईवे से कांवड़ यात्रियों के सफर को देखते हुए आम लोगों के लिए कई जगह रूट डायवर्ट रहेगा। ऐसे में आम लोग हरिद्वार किस रास्ते से जा सकेंगे, आइए जानते हैं…
इस तरह रहेगी हाईवे-एक्सप्रेस-वे से आवाजाही
मेरठ जोन के ADG ध्रुवकांत ठाकुर ने उत्तराखंड, हरियाणा और दिल्ली के SP-SSP की सहमति से ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की। ट्रैफिक एडवाइजारी के अनुसार, 21 जुलाई की रात से नेशनल हाईवे-58 और दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर भारी वाहनों की आवाजाही बंद हो जाएगी। 4 अगस्त तक केवल हल्के वाहन जैसे बाइक-कार ही इन दोनों रूटों पर आना-जान कर सकेंगे।
इसके अलावा न ट्रक, न बस या न अन्य कोई भारी वाहन आएगा और जाएगा। 25 जुलाई की रात से जिन रास्तों से कांवड़ यात्रा निकलेगी, वहां वन-वे ट्रैफिक कर दिया जाएगा। 27 जुलाई की रात से नेशनल हाईवे-58 से हल्के वाहनों की आवाजाही भी बंद हो जाएगी। केवल पास वाले वाहन ही आना-जाना कर सकेंगे। 29 जुलाई से 4 अगस्त तक नेशनल हाईवे-58 केवल कांवड़ यात्रियों के लिए खुला रहेगा, आम लोग का हाईवे से आना-जान बंद रहेगा।
बसों की आवाजाही इस तरह से रहेगी
सूत्रों के अनुसार, दिल्ली परिवहन निगम की उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश जाने वाली बसों का रूट भी बदला गया है। 21 जुलाई की रात से बसे रुड़की-मुजफ्फरनगर-मेरठ-मुरादनगर रोड से नहीं बल्कि गागलहेड़ी-सहारनपुर एक्सप्रेस-वे से यमुनानगर-करनाल-सोनीपत होते हुए दिल्ली जाएंगी।
देहरादून से जाने वाले लोग भी इस रूट से आवाजाही कर पाएंगे। ऋषिकेश, हरिद्वार और कोटद्वार की बसें सहारनपुर एक्सप्रेस-वे से यमुनानगर होते हुए दिल्ली जाएंगी। दिल्ली, गुरुग्राम, जयपुर, फरीदाबाद, अलवर, आगरा की बसें करना होते हुए आना जाना करेंगी। यह रूट डायवर्जन 2 अगस्त तक लागू रहेगा।
बसों का किराया भी बढ़ाया जाएगा
21 जुलाई की रात से देहरादून से दिल्ली का सफर 59 किलोमीटर ज्यादा हो जाएगा तो किराये में भी बढ़ोतरी होगी। सहारनपुर एक्सप्रेस-वे और यमुनानगर-करनाल रोड पर टोल ज्यादा लगता है और दूरी भी ज्यादा है तो इस रास्ते से देहरादून से दिल्ली पहुंचने के लिए वॉल्वो बस का किराया 75 से 80 रुपये बढ़ेगा। देहरादून से दिल्ली जाने वाली वॉल्वो का किराया 22 जुलाई से 2 अगस्त तक 1025 रुपये रहेगा। AC बस का किराया 65 रुपये ज्यादा लगेगा। नॉर्मल बस में 55 रुपये ज्यादा किराया देना होगा।