गोरखपुर(एजेंसी) यूपी में सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर अभ्यर्थी अपने अपने जिलों में परीक्षा के लिए पहुंच चुके हैं परीक्षा से ठीक पहले यूपी एसटीएफ ने गड़बड़ी की आशंका को देखते हुए बांसगांव की रहने वाली एक महिला सिपाही समेत चार लोगों को हिरासत में ले लिया है इनके मोबाइल फोन में कुल पांच अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र पाये गये हैं पकड़े गए आरोपितों में एक व्यक्ति दिल्ली का रहने वाला बताया गया है एसटीएफ के साथ ही जिले की क्राइम ब्रांच भी सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है पुलिस के अधिकारी इस बारे में अभी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं।सूत्रों से मिली जानकारी की अनुसार बांसगांव पुलिस को गुरुवार की सुबह सूचना मिली कि कस्बे की रहने वाली एक महिला सिपाही के घर कुछ लोग चार पहिया वाहन से पहुंचे हुए हैं महिला सिपाही वर्तमान में श्रावस्ती जिले में तैनात है उसके घर पहुंचे लोगों ने कई अभ्यर्थियों को सिपाही भर्ती परीक्षा पास कराने का भरोसा दिया है और रुपये मांग रहे हैं अधिकारियों को जैसे ही यह जानकारी हुई तो उनके निर्देश पर मौक़े पर पहुंची एसटीएफ गोरखपुर यूनिट की टीम ने श्रावस्ती जिले में तैनात महिला सिपाही समेत चार लोगों को हिरासत में ले लिया और पूछताछ में पता चला कि एक व्यक्ति दिल्ली का रहने वाला है जो अभ्यर्थियों से रुपये लेने गोरखपुर आया था पकड़े गए दो युवकों में एक चालक व दूसरा निजी सुरक्षाकर्मी है सभी आरोपियों के मोबाइल फोन को एसटीएफ़ ने कब्जे में लेने के साथ ही पूछताछ कर रही है महिला सिपाही के मोबाइल फोन में जिन अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र मिले हैं वह उन्हें अपना रिश्तेदार बता रही है।परीक्षा में किसी भी तरह की अनियमितता और धांधली को रोकने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं बावजूद इसके कुछ लोग परीक्षार्थियों को ठगने की कोशिश कर रहे हैं यूपी पुलिस ने ऐसे 7 लोगों के खिलाफ मुक़दमा दर्ज किया है.