मुंबई (संवाददाता) मेरी प्राथमिकता सभी शोषितों पिछड़ों और वंचितों की आवाज़ को बुलंद करना है हमारी पार्टी विधानसभा चुनाव में पहले से अच्छा परफ़ॉर्म करेगी यही नहीं हम बीएमसी चुनाव में भी अच्छा रिज़ल्ट लाकर रहेंगे यह शब्द हैं एमआईएम के नवनियुक्त मुंबई अध्यक्ष रईस लश्करिया के व्यवसायी से राजनेता बने लश्करिया ने पार्टी के शहर अध्यक्ष का पदभार संभालने के बाद बुधवार को जोगेश्वरी में आयोजित रक्षाबंधन कार्यक्रम में अपने जन संपर्क की शुरुआत की जहां मौजूद दर्जनों महिलाओं ने उनकी कलाई पर राखी बांधी पत्रकारों से बात करते हुए
लश्करिया ने कहा रक्षाबंधन का त्योहार भाई बहन के अटूट रिश्तों को दर्शाता है कलाई पर बाँधी गई राखी बहन की सुरक्षा का एक प्रकार का बांड होता है जिसे भाई हर हाल में निभाता है पत्रकारों के सवाल का जवाब देते उन्होंने कहा कि यह नेतृत्व यह तय करेगा कि पार्टी आगामी विधानसभा और बीएमसी चुनावों में कितनी सीटों पर लड़ेगी। विदित रहे कि लश्करिया को अभी कुछ दिन पहले ही पार्टी ने फैय्याज अहमद की जगह मुंबई शहर का अध्यक्ष बनाया है ज्ञात रहे कि रईस लश्करिया एक सफल का कारोबारी होने के साथ-साथ उनका सोशल वर्क विशेष कर समाज सेवा का भी लंबा इतिहास है उनका एनजीओ अमान फाउंडेशन विभिन्न क्षेत्रों में असहायों की मदद करता रहा है लश्करिया ने अंधेरी वेस्ट विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़कर भी अपने विरोधियों को अपनी ताक़त का लोहा मनवाया है.
रईस लश्करिया बने एमआईएम मुंबई के अध्यक्ष कहा हमारा उद्देश्य सभी शोषितों पिछड़ों वंचितों की आवाज़ बनना है
Leave a comment
Leave a comment