सिद्दीकी मर्डर केस में अब तक तीन गिरफ्तार लेकिन तीन आरोपी अब भी हैं फरार बाबा सिद्दीकी को स्टेट ऑनर के साथ किया गया सुपुर्दे ख़ाक
मुंबई : (संवाददाता) एनसीपी अजित गुट के दिग्गज नेता जियाउद्दीन सिद्दीकी उर्फ़ बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में मुंबई पुलिस ने अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है कुछ रोज़ पहले लॉरेंस गैंग द्वारा हत्या की जिम्मेदारी लेने का पोस्ट करने वाले शुभम सोनकर नाम के युवक के भाई प्रवीण को पुलिस ने पुणे से अरेस्ट किया है इधर रविवार देर रात मुंबई के मरीन लाइंस स्टेशन के सामने बड़ा कब्रिस्तान में बाबा सिद्दीकी को स्टेट ऑनर के साथ सुपुर्दे ख़ाक किया गया इस दौरान वहां कब्रिस्तान में सिद्दीकी के परिवार के अलावा महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले छगन भुजबल प्रफुल पटेल समेत अन्य कई बड़ी हस्तियां मौजूद रहीं।
विदित रहे कि बाबा सिद्दीकी की शनिवार रात लगभग 9.30 बजे के करीब बांद्रा ईस्ट इलाके में उन पर कई राउंड फायरिंग की गई थी गंभीर हालत में उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था मुंबई क्राइम ब्रांच में इस मामले में अबतक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है जबकि तीन आरोपी पुलिस की पकड़ से अब भी फरार हैं उनकी तलाश जारी है गिरफ्तार किए गए आरोपियों में हरियाणा के गुरमेल यूपी के धर्मराज और पुणे से गिरफ्तार प्रवीण सोनकर है इन तीन आरोपियों के अलावा यूपी के शिव पंजाब के जीशान अख्तर और शुभम सोनकर की तलाश जारी है शुभम और प्रवीण भाई हैं कोर्ट ने गिरफ्तार सभी आरोपियों को 7 दिन की पुलिस रिमांड में भेजा हैआरोपी धर्मराज ने खुद को नाबालिग बताया है, जिसकी जांच की जा रही है।
मुंबई के बांद्रा वेस्ट से तीन बारके विधायक और महाराष्ट्र सरकार में पांच साल तक मंत्री रहे ज़ियाउद्दीन सिद्दीकी उर्फ़ बाबा सिद्दीकी राजनीति के साथ साथ बॉलीवुड में भी मशहूर रहे हैं अभिनेता शाहरुख खान और सलमान खान के बीच झगड़ा खत्म कराने का श्रेय भी बाबा सिद्दीकी को ही जाता है लेकिन बहुत कम लोगों को इस बात का इल्म है की मुंबईया दुनिया में रच बस चुके बाबा सिद्दीकी की जड़ें बिहार की हैं उनका जन्म बिहार के गोपालगंज ज़िले के मांझा ब्लॉक में शेखटोली गांव में हुआ था उनके बचपन की यादें वहाँ से जुड़ी हैं उनके वालिद का नाम अब्दुल रहीम सिद्दीकी था जिनके नाम पर बाबा ने अब्दुल रहीम सिद्दीकी मेमोरियल ट्रस्ट की स्थापना कर बिहार के अलग अलग क्षेत्रों में अपनी सेवाएँ दीं बाबा सिद्दीक़ी की यह पहल एक सकारात्मक संदेश भी देती है
जियाउद्दीन सिद्दीकी उर्फ बाबा सिद्दीकी के बारे में कहा जाता है कि उनका स्वभाव अत्यंत सरल था बिंदास रहने के साथ-साथ वह आम लोगों के साथ वह अधिक सरल रहते थे बाबा सिद्दीकी के बॉलीवुड में भी कई अभिनेताओं के साथ बहुत अच्छे रिश्ते थे वह हर रमज़ान में अपनी एक बड़ी इफ्तार पार्टी के लिए भी याद किए जायेंगे। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा ‘पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी पर जानलेवा हमला किया गया दुर्भाग्य से उनकी मृत्यु हो गयी. यह बहुत दुखद घटना है बाबा सिद्दीकी के निधन के बाद सबसे पहले बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त उनके परिवार से मिलने पहुंचे वहीं सुबह सलमान खान भी उनके परिवार से मिलते नजर आए ज्ञात रहे कि बाबा सिद्दीकी ने इसी साल कांग्रेस पार्टी को अलविदा कहते हुए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी एनसीपी अजीत पवार गुट में शामिल हुए थे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बाबा सिद्दीकी की मौत पर दुख व्यक्त किया और एक्स पर लिखा कि वह इस घटना से बहुत दुखी हैं इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं यह भयावह घटना महाराष्ट्र में कानून-व्यवस्था के पूरी तरह ध्वस्त हो जाने को उजागर करती है सरकार को जिम्मेदारी स्वीकार करनी चाहिए और न्याय मिलना चाहिए सूबे के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने एक्स पर लिखा कि ”मैंने एक अच्छा सहयोगी और मित्र खो दिया है मैं इस कायरतापूर्ण हमले की कड़ी निंदा करता हूं मैं बाबा सिद्दीकी को हृदय से सम्मान अर्पित करता हूं
जियाउद्दीन सिद्दीकी और बाबा सिद्दीकी अपने छात्र जीवन के दौरान ही कांग्रेस में शामिल हो गए और 1980 में बांद्रा से कांग्रेस की छात्र शाखा एनएसयूआई के महासचिव चुने गए वह तीन बार बांद्रा पश्चिम से विधायक चुने गए और 2004 और 2008 के बीच खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री के रूप में कार्य किया इससे पहले वह 1992 से 1997 के बीच लगातार दो बार मुंबई सिविक बॉडी के नगरसेवक चुने गए थे
साल 2017 में ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बांद्रा में बाबा सिद्दीकी से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी की थी जिसके बाद वह राजनीतिक तौर पर कम सक्रिय हो गए थे जबकि उनके बेटे जीशान सिद्दीकी ज्यादा सक्रिय और एक्टिव नजर आने लगे थे.
2014 में बाबा सिद्दीकी बांद्रा ईस्ट से चुनाव हार गए थे लेकिन 2019 में उनके बेटे जीशान सिद्दीकी ने वहां से जीत हासिल की हालाँकि बाबा सिद्दीकी को राज्य स्तर पर एक राजनेता और कांग्रेस के सक्रिय सदस्य के रूप में जाना जाता है लेकिन राष्ट्रीय स्तर पर उन्हें बॉलीवुड से उनकी निकटता और एक सफल नेता के लिए जाना जाता है। बाबा सिद्दीकी और सुनील दत्त के बीच काफी नजदीकियां थीं यही जुड़ाव सुनील दत्त के बेटे संजय दत्त के साथ भी रहा संजय दत्त अक्सर बॉलीवुड पार्टियों से गायब रहते हैं लेकिन वह बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में जाना कभी नहीं भूलते अभिनेता शाहरुख खान और सलमान खान के बीच पांच साल तक दूरियां रहीं और दोनों को किसी भी कार्यक्रम में एक साथ नहीं देखा गया था लेकिन कहा जाता है कि बाबा सिद्दीकी की कोशिशों से दोनों ने अपने अपने मतभेद भुलाकर एक-दूसरे को गले लगा लिया और इसके बाद से ही दोनों कलाकार लगातार एक साथ नजर आते हैं और एक-दूसरे की तारीफ भी करने से नहीं चूकते.