Hit and Run: गाजियाबाद से हिट एंड रन का मामला सामने आया है। यहां एक शख्स को एसयूवी से टक्कर मारने के बाद 100 मीटर तक घसीटा गया।
Hit and Run case in Ghaziabad: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में नववर्ष की पूर्व संध्या पर मारे गए युवक की मौत का असली सच सामने आ गया। उसकी मौत हिट एंड रन केस में हुई। पुलिस ने मंगलवार देर शाम इस मामले में अहम खुलासे किए। गौरतलब है कि मोदी नगर कस्बे में नए साल की पूर्व संध्या पर पार्किंग को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति को 100 मीटर तक घसीटा गया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि उसके चार फरार होने में कामयाब रहे। सभी नशे में थे।
31 दिसंबर की घटना
डीसीपी (ग्रामीण) विवेक चंद्र यादव ने बताया कि घटना 31 दिसंबर की है। जनसेवा केंद्र चलाने वाले अनुपम श्रीवास्तव अपने दोस्त अरुण के साथ हरमुख पुरी बाजार में कुछ सामान खरीदने के लिए गए थे। उन्होंने कार एक जगह पार्क की और बाहर आकर खरीदारी करने लगे, जबकि उनका दोस्त अरुण अभी भी कार में बैठे हुए थे।
डीसीपी के मुताबिक, कार के सामने एक एसयूवी खड़ी थी। एसयूवी राहुल चौधरी चला रहा था, जो नशे में था। जब अरुण ने राहुल से एसयूवी हटाने के लिए हॉर्न बजाया तो वह गुस्सा हो गया और अरुण को गाली देने लगा। स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ।
100 मीटर तक घसीटा
डीसीपी यादव ने बताया कि राहुल उस समय वहां से चला तो गया, लेकिन कुछ समय बाद अपने दोस्तों के साथ फिर लौटा और अरुण को मारने लगा, जिससे वे जमीन पर गिर गए। इसके बाद राहुल ने टक्कर मारते हुए उन्हें करीब 100 मीटर तक घसीटा। हादसे के बाद अरुण को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज
डीसीपी ने बताया कि एसयूवी में सवार सभी लोग नशे में थे। उन्होंने राहुल को अरुण को कुचलने के लिए उकसाया। हालांकि, पीड़िता के पिता की शिकायत पर आईपीसी की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज कर मुख्य आरोपी राहुल को गिरफ्तार कर लिया गया।