Rahul Gandhi Press Conference: कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की थी। इस दौरान राहुल गांधी ने अमेठी से चुनाव लड़ने पर चुप्पी तोड़ी है।
Rahul Gandhi Press Conference: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। इस दौरान राहुल गांधी के साथ मंच पर समाजवादी पार्टी के नेता और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी मौजूद रहे। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल गांधी ने अमेठी के लोकसभा चुनाव पर बयान दिया है।
Contents
Rahul Gandhi Press Conference: कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की थी। इस दौरान राहुल गांधी ने अमेठी से चुनाव लड़ने पर चुप्पी तोड़ी है।प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब पत्रकारों ने राहुल से सवाल पूछा कि प्रधानमंत्री बनने के लिए नेता गुजरात छोड़कर यूपी के बनारस आते हैं, लेकिन आप अमेठी छोड़कर वायनाड चले गए? इस पर बयान देते हुए राहुल गांधी मजाकिया अंदाज में बोल पड़े कि ये बीजेपी वाला सवाल है। वहीं सवाल का जवाब देते हुए राहुल गांधी ने कहा कि ये कांग्रेस का फैसला है और जो भी मुझे ऑर्डर मिलेगा मैं करूंगा। हमारी पार्टी में ऐसे फैसले सीईसी मीटिंग में लिए जाते हैं। बता दें कि राहुल गांधी ने केरल के वायनाड से नामांकन भर दिया है। वहीं अमेठी में भाजपा ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को अपना उम्मीदवार बनाया है मगर कांग्रेस ने अभी तक अमेठी में प्रत्याशी घोषित नहीं किया है।