Weather Updates : पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी का असर मैदानी क्षेत्रों में भी देखने को मिल रहा है। कई राज्यों में कड़ाके सर्दी पड़ने लगी।
Weather Updates : उत्तर भारत में तापमान गिरने के साथ ही ठिठुरन भी बढ़ रही है। पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी का असर मैदानी क्षेत्रों में भी देखने को मिल रहा है। सुबह और शाम के इस वक्त सर्दी में तेजी से इजाफा हो रहा है। हालांकि, दिन के समय धूप निकलने से ठंड में थोड़ी कमी आ जाती है। दिल्ली एनसीआर में बुधवार सुबह धुंध की परत छाई रही और एक बार फिर प्रदूषण डराने लगा है।
देश में धीरे-धीरे मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। सर्दी ने कई राज्यों को अपनी चपेट में ले लिया है। उत्तराखंड के चमोली में भारी बर्फबारी हुई। इसका असर आसपास के मैदानी राज्य उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में देखने को मिल रहा है। इन राज्यों के लोग अब कड़ाके की ठंड झेलने के लिए तैयार रहें। यहां तापमान में लगातार गिरावट आ रही है। इन राज्यों में पारा 6 से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा है ।
जानें दिल्ली एनसीआर का कैसा रहेगा मौसम
देश की राष्ट्रीय राजधानी में एक बार फिर प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है। दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में सुबह के वक्त धुंध की हल्की और मोटी परत छाई रही है। एक हफ्ते से ज्यादा राहत के बाद एक बार फिर वायु प्रदूषण इंडेक्स का स्तर बढ़ रहा है। अगले 3 दिनों तक खराब श्रेणी में प्रदूषण रहने की संभावना है। हालांकि, धूप की वजह से दिन में मौसम साफ रहेगा, लेकिन शाम के वक्त आसमान में बादल छाने के आसार हैं।
इस राज्य में होगी बारिश
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के अनुसार, दक्षिण तमिलनाडु में 16 दिसंबर से बारिश होने की संभावना है। आईएमडी ने भारी बारिश, ओलावृष्टि और कोहरे की चेतावनी जारी की है। वहीं, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान और उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में तापमान 6 से 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। इन राज्यों में और ठंड बढ़ने वाली है।