Wasim Akram and Waqar Younis Slammed the Decision to Rest Shaheen Afridi: तीसरे टेस्ट मुकाबले में शाहीन अफरीदी के आराम दिए जाने के फैसले से वसीम अकरम और वकार युनुस हैरान हैं।
Wasim Akram and Waqar Younis Slammed the Decision to Rest Shaheen Afridi: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पाकिस्तान के लिए कुछ भी अच्छा साबित नहीं हो रहा है। ग्रीन टीम पहले ही शुरुआती दो टेस्ट मैच गंवा चुकी है, जबकि तीसरे टेस्ट मैच में भी उसके हालात कुछ खास नजर नहीं आ रही हैं। आखिरी मुकाबले में टीम के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी भी शिरकत नहीं कर रहे हैं। अफरीदी के प्लेइंग इलेवन से बाहर होने पर हर कोई हैरान है।
आखिरी टेस्ट मुकाबले में शाहीन अफरीदी को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किए जाने के फैसले से पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम और वकार युनुस भी हैरान नजर आए। फॉक्स क्रिकेट पर कमेंट्री के दौरान अकरम ने बात करते हुए कहा कि सिडनी टेस्ट में 20 साल पहले क्या हुआ था इसपर बात होगी, लेकिन पिछली रात टी20 क्रिकेट में क्या हुआ था उसपर कोई बात नहीं करेगा।
अकरम के मुताबिक अगर किसी युवा क्रिकेटर को अमीर और महान दोनों बनना है तो उसे अपनी प्राथमिकता तय करनी होगी। मौजूदा समय में हर खिलाड़ी के पास दोनों उपलब्धि हासिल करने का सुनहरा मौका है, बस उसमें थोड़ी समझ होनी चाहिए।
वहीं वकार यूनुस ने कहा अफरीदी को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखना मेरे लिए काफी चौंकाने वाला है। सिडनी टेस्ट में उन्होंने काफी उम्दा गेंदबाजी की थी। मैच के दौरान वह पुराने वाले शाहीन अफरीदी नजर आ रहे थे।