T20 WC 2024: टी20 विश्व कप से पहले न्यूजीलैंड टीम के लिए गुड न्यूज आई है। 14 महीने के बाद कप्तान की टीम में वापसी होने वाली है।
T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप 2024 से पहले सभी टीमों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है। इस साल के जून महीने में आईसीसी टी20 विश्व कप का आयोजन किया जाएगा। क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट में से एक टी20 विश्व कप में कुल 20 टीमें हिस्सा लेने वाली है। ऐसे में यह विश्व कप और अधिक रोमांचक होने वाला है। भारतीय टीम की भी पूरी कोशिश होगी कि आईसीसी विश्व कप 2023 के फाइनल में मिली हार को भुलाने के लिए टी20 विश्व कप 2024 में जीत दर्ज की जा सके। इस विश्व कप से पहले न्यूजीलैंड की टीम और अधिक घातक हो गई है।
14 महीने बाद होगी कप्तान की वापसी
बता दें कि न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज होने वाली है। जून महीने में होने वाला टी20 विश्व कप से पहले पाकिस्तान के खिलाफ यह टी20 सीरीज न्यूजीलैंड के लिए काफी अहम है। ऐसे में इस सीरीज में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन की वापसी होने वाली है। केन लंबे समय से टी20 क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं। उन्होंने अपना आखिरी T20 मैच 22 नवंबर 2022 को खेला था, ऐसे में अब करीब 14 महीने बाद विलियमसन वापसी करने के लिए तैयार हैं। केन विलियमसन काफी शानदार बल्लेबाज हैं और बतौर बल्लेबाजी के साथ-साथ कप्तानी में भी वह खूब धूम मचाते हैं, ऐसे केन की वापसी से न्यूजीलैंड की टीम और अधिक मजबूत हो गई है।
कप्तानी में केन ने छोड़ी है छाप
केन विलियमसन की कप्तानी में न्यूजीलैंड की टीम लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है। कीवी टीम साल 2019 के ओडीआई विश्व कप में केन की कप्तानी में ही विश्व कप के फाइनल में पहुंची थी। हालांकि फाइनल में उन्हें इंग्लैंड के हाथों शिकस्त खानी पड़ी थी। इसके बाद आईसीसी विश्व कप 2023 में भी केन ने अपनी टीम को सेमीफाइनल में पहुंचाया था, हालांकि सेमीफाइनल में भारत ने कीवी टीम को हराकर विश्व कप से बाहर कर दिया था। ऐसे में केन की वापसी से कीवी टीम और अधिक खतरनाक हो गई है।