Is Rinku Singh The ‘New’ Yuvraj Singh? भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी युवराज सिंह ने रिंकू सिंह पर बड़ा बयान दिया है।
Is Rinku Singh The ‘New’ Yuvraj Singh? भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह को कौन नहीं जानता है। मध्यक्रम के उम्दा बैटर होने के साथ-साथ वह एक शानदार गेंदबाज भी थे। 42 वर्षीय ऑलराउंडर ने जब से संन्यास का ऐलान किया है तब से टीम इंडिया को उनके जैसे बाएं हाथ के खिलाड़ी की दरकार है। टीम में यह दरकार पूरी होती हुई भी नजर आ रही है। हाल के दिनों में रिंकू सिंह ने अपने उम्दा बल्लेबाजी से हर किसी का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया है। वह युवराज सिंह की तरह मध्यक्रम में पारी को संवारने के साथ-साथ तेज गति से रन जुटाने में भी माहिर हैं। इसके अलावा मौका मिलने पर कुछ ओवरों का स्पेल डालने का भी वह हुनर रखते हैं।
पूर्व क्रिकेटर से जब उत्कृष्टता केंद्र के उद्घाटन समारोह में बातचीत की गई तब उन्होंने रिंकू सिंह को भी लेकर अपना विचार रखा। दरअसल, उनसे पूछा गया कि जब आप भारतीय टीम के लिए शिरकत करते थे तब मध्यक्रम में जरूरत के हिसाब से पारी को संवारते थे। मौजूदा समय में आपकी जगह रिंकू सिंह ने ले ली है। क्या आप रिंकू को अपने प्रदर्शन के हिसाब से टीम में देख रहे हैं।
युवराज सिंह ने जवाब देते हुए कहा कि भारतीय टीम में अगर कोई मेरी जगह ले सकता है तो वह रिंकू सिंह ही हैं। उसे अपने आप में किसी सुधार की जरूरत नहीं है। सीमित ओवरों के फॉर्मेट में जिस भी चीज की जरूरत होती है, वह हर कार्य करता है। मध्य के ओवरों में वह तेजी से दौड़कर रन बटोरता है। जरूरत पड़ने पर उनके अंदर बड़े शॉट लगाने की भी काबिलियत है। मेरे हिसाब से उन्हें क्रिकेट के तीनो फॉर्मेट में जगह मिलनी चाहिए।
युवराज के मुताबिक रिंकू मौजूदा समय में भारत के बाएं के सर्वश्रष्ठ बल्लेबाज हैं। मैदान में जब वह बल्लेबाजी करते हैं तो मेरी याद दिलाते हैं। उन्हें भलीभांति पता है कि कब स्ट्राइक रोटेट करना है और कब विपक्षी टीम पर अटैक करने की जरूरत है। वह दबाव को झेलने में परिपक्व हैं। वह हमें कई अहम मैच जीता सकता है। मैं उनके ऊपर दबाव नहीं डालना चाहता, लेकिन मुझे उनपर विश्वास है कि जो कार्य मैं टीम में करता था, वह अच्छे तरीके से कर सकते हैं।