Ravichandran Ashwin will Achieve Special Achievement in the Test Series Against England: इंग्लैंड के खिलाफ अगर रविचंद्रन अश्विन अपने पुराने अंदाज में नजर आए तो वह कई खास उपलब्धियां अपने नाम कर लेंगे।
Ravichandran Ashwin will Achieve Special Achievement in the Test Series Against England: अफगानिस्तान के खिलाफ जारी टी20 सीरीज के बाद भारतीय टीम को इंग्लैंड के साथ दो-दो हाथ करने हैं। इस दौरान दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। आगामी सीरीज के शुरूआती दो मुकाबलों के लिए भारतीय स्क्वॉड का ऐलान हो चुका है। टीम में एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ी नजर आ रहे हैं। 16 सदस्यीय टीम में अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को भी जगह दी गई है। आगामी सीरीज में अगर उनका जलवा देखने को मिलता है तो वह कई खास उपलब्धियां अपने नाम कर लेंगे, जो इस प्रकार है-
500 विकेट चटकाने से 10 विकेट दूर हैं अश्विन:
रविचंद्रन अश्विन ने भारतीय टीम के लिए टेस्ट फॉर्मेट में अबतक बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उन्होंने ब्लू टीम के लिए रेड फॉर्मेट में 490 सफलता प्राप्त की है। आगामी सीरीज में वह 10 विकेट चटकाने में कामयाब होते हैं तो 500 विकेट चटकाने की खास उपलब्धि अपने नाम कर कर लेंगे।
अश्विन की कुंबले के क्लब में होगी एंट्री:
500 विकेट चटकाते ही अश्विन भारत के लिए टेस्ट फॉर्मेट में 500 विकेट चटकाने वाले दूसरे गेंदबाज बन जाएंगे। उनसे पहले यह खास उपलब्धि केवल अनिल कुंबले के नाम ही दर्ज है।
कुंबले ने भारतीय टीम के लिए 1990 से 2008 के बीच कुल 132 टेस्ट मुकाबलों में शिरकत की। इस बीच 236 पारियों में 29.65 की औसत से 619 विकेट चटकाने में कामयाब रहे। टेस्ट फॉर्मेट में उनके नाम 31 बार चार और 35 बार पांच विकेट लेने का कारनामा है।
इंटरनेशनल क्रिकेट में नौवें गेंदबाज बनेंगे अश्विन:
यही नहीं आगामी सीरीज में 10 विकेट चटकाते ही वह टेस्ट फॉर्मेट में 500 विकेट लेने वाले दुनिया के नौवें गेंदबाज बन जाएंगे। फिलहाल इस खास क्लब में आठ गेंदबाज हैं। जिसमें मुथैया मुरलीधरन (800), शेन वॉर्न (708), जेम्स एंडरसन (690), अनिल कुंबले (619), स्टुअर्ट ब्रॉड (604), ग्लेन मैकग्रा (563), कर्टनी वॉल्श (519) और नाथन लियोन (509) का नाम शामिल है।
अश्विन का टेस्ट करियर:
रविचंद्रन अश्विन ने भारतीय टीम के लिए अबतक कुल 95 टेस्ट मुकाबले खेले हैं। इस बीच उनको 179 पारियों में 23.69 की औसत से 490 सफलता हाथ लगी है। टेस्ट फॉर्मेट उनके नाम 34 बार पांच और आठ बार 10 विकेट लेने का कारनामा है। यहां उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 59 रन खर्च कर सात विकेट है।
टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), आवेश खान