Lashkar Terrorist Riyaz Ahmed Arrested : देश की राजधानी में मंगलवार को एक खूंखार आतंकी पकड़ा गया है। पुलिस गिरफ्तार करके उसे अपने साथ लेकर चली गई है।
Lashkar Terrorist Riyaz Ahmed Arrested : दिल्ली पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने जम्मू-कश्मीर में सक्रिय लश्कर के एक आतंकी को गिरफ्तार कर लिया है। सीमा पार से आने वाले हथियारों और गोला बारूद में उसकी बड़ी भूमिका रहती है। उसके पास से मोबाइल फोन और सिम कार्ड भी बरामद किए गए हैं।
दिल्ली पुलिस ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सक्रिय लश्कर-ए-तैयबा मॉड्यूल के एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया है। इस आतंकी की पहचान रियाज अहमद के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से पकड़ा है। बताया जा रहा है कि आरोपी रियाज अहमद ने एलओसी के पार से आने वाले हथियार और गोला-बारूद में अहम भूमिका निभाई।
दिल्ली पुलिस ने बताया कि आतंकी के पास से एक मोबाइल फोन और एक सिम कार्ड बरामद किया गया है। आरोपी रियाज अहमद के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज है। दिल्ली पुलिस ने आगे की कार्रवाई के लिए जम्मू-कश्मीर के संबंधित पुलिस स्टेशन के अधिकारियों को सूचित कर दिया है।