ED Raid Kejriwal PS and AAP Leaders Houses : दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। जांच एजेंसी ने आप नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की है।
ED Raid Kejriwal PS and AAP Leaders Houses : दिल्ली में आम आदमी पार्टी के नेताओं के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ा एक्शन लिया है। ईडी की टीम ने सीएम अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव और राज्यसभा सदस्य समेत आप नेताओं के 10 ठिकानों पर छापा मारा है। इसे लेकर दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने भाजपा को घेरा है।
मनी लॉन्ड्रिंग केस में जांच एजेंसी ने मंगलवार को एक साथ आम आदमी पार्टी के नेताओं के कई ठिकानों में छापा मारा है। ईडी की छापेमारी आम आदमी पार्टी के सांसद एनडी गुप्ता (AAP MP ND Gupta) के आवास पर चल रही है। सूत्रों का कहना है कि मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीएस विभव कुमार और दिल्ली बोर्ड के पूर्व सदस्य शलभ कुमार के मकानों की भी तलाशी ली जा रही है। साथ ही ईडी के अधिकारी कई आप नेताओं के घर भी पहुंचे हैं।
जानें क्या है पूरा मामला
दिल्ली जल बोर्ड की ओर से टेंडर निकाले गए थे। इस टेंडर की प्रक्रिया में गड़बड़ी पाई गई है। इस मामले में एसीबी और सीबीआई ने एफआईआर दर्ज की थी। इसके आधार पर ईडी कार्रवाई कर रही है। आरोप है कि दिल्ली जल बोर्ड के अफसरों ने टेंडर देते समय एक कंपनी को फायदा पहुंचाया। साथ ही कंपनी ने फर्जी कागजातों के आधार पर टेंडर पाया था।
ईडी को अबतक नहीं मिला कोई सबूत : आतिशी
दिल्ली की मंत्री आतिशी ने आरोप लगाए कि पिछले दो सालों से लगातार आप नेताओं की धमकियां मिल रही हैं। तथाकथित शराब घोटाले के नाम पर किसी के घर में छापेमारी की जा रही है, किसी को समन भेजा जाता है तो किसी को गिरफ्तार कर लिया गया है। दो साल में सैकड़ों छापेमारी, लेकिन ईडी को अबतक एक रुपये भी नहीं मिला। ईडी के पास कोई भी सबूत नहीं है। अदालत ने भी बार-बार कहा है कि सबूत पेश कीजिए।
भाजपा नेता बोले- भ्रष्टाचार का खुलासा कर रही हैं एजेंसियां
ईडी की छापेमारी पर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके सहयोगी भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं। एजेंसियां भ्रष्टाचार को उजागर करने के लिए अपना कार्य कर रही हैं। हम इस जांच का स्वागत करते हैं।