Delhi Alipur Dayal Market Fire Case: दिल्ली के अलीपुर के दयाल मार्केट में आग लगने से मरने वालों की संख्या बढ़कर अब 11 हो गई है। इस घटना में एक पुलिस कांस्टेबल समेत 4 लोग झुलस गए।
Delhi Alipur Dayal Market Fire Case: दिल्ली के अलीपुर के दयाल मार्केट में 15 फरवरी की शाम लगी आग में मरने वालों की संख्या बढ़कर अब 11 हो गई है। आग में एक कांस्टेबल समेत 4 अन्य लोग भी झुलस गए हैं। मरने वाले लोगों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए बाबू जगजीवन राम अस्पताल भेज दिया गया है। घायलों की पहचान ज्योति (42), दिव्या (20), मोहित सोलंकी (34) और कांस्टेबल करमबीर के रूप में हुई है। सभी को इलाज के लिए राजा हरिश्चंद्र अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
4 घंटे में आग पर पाया काबू
दिल्ली अग्निशमन सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि गुरुवार शाम करीब 5:25 बजे हमें फोन आया कि एक पेंट फैक्ट्री में आग लग गई है। इस पर छह दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। हम 4 घंटे में आग पर काबू पाने में सफल रहे, लेकिन 11 लोगों की जान चली गई है। सभी मजदूर हैं।
सर्च ऑपरेशन जारी
अतुल गर्ग ने बताया कि चार लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। सर्च ऑपरेशन जारी है। अभी भी हमें 2 और लोगों के फंसे होने की आशंका है। उन्होंने बताया कि आग लगने का सही कारण अभी तक पता नहीं चल सका है।
8 दुकानों तक फैली आग
मिली जानकारी के मुताबिक, गुरुवार शाम साढ़े 5 बजे दो पेंट और रसायन गोदामों में लग लग गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मुताबिक, आग दो गोदामों के अलावा करीब आठ दुकानों तक फैल गई। धमाके की आवाज सुनकर सभी लोग बाजार में जमा हो गए। हमने आग बुझाने की काफी कोशिश की।