Rahul Gandhi Bharat Jodo Nyaya Yatra Bihar: राहुल गांधी ने सासाराम में न्याय यात्रा के दौरान अग्निवीर योजना को लेकर बीजेपी पर जमकर हमला बोला।
Rahul Gandhi Bharat Jodo Nyay Yatra Sasaram Bihar: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बिहार के सासाराम में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान बीजेपी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जिसे विकास कह रही है, वह किसान और मजदूर विरोधी है। विकास के नाम पर सारी चीजें अडानी को सौंपी जा रही हैं। यह विकास नहीं, चोरी है।
‘अन्याय के खिलाफ है हमारी लड़ाई’
राहुल गांधी ने कहा कि अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो हम सर्किल रेट बढ़ाएंगे। उन्होंने कहा कि आज फसलों के लिए किसानों को उचित रेट नहीं मिल रहा है। इसलिए अपने घोषणा पत्र में हमने लीगल रूप में न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई अन्याय के खिलाफ है।
‘नौकरी से हटाए गए अग्निवार पकौड़ा बेचेंगे’
कांग्रेस सांसद ने कहा कि अग्निवीर भर्ती योजना के तहत एक लाख 50 हजार युवाओं ने आर्मी के लिए मेहनत की। उन्होंने पांच साल मेहनत की, तब सेना में उन्हें मौका मिला। कोरोना के समय से लेकर तीन साल तक दौड़ाया, फिर कहा गया कि आपको सेना में नहीं ले पाएंगे। अग्निवीर योजना में यदि चार युवा आर्मी में जायेंगे तो उसमे से तीन को नौकरी से हटा दिया जायेगा। उसमें से एक को आगे रखा जायेगा। बाकि तीन को बाहर कर दिया जायेगा। उन्हें पकौड़ी बेचना होगा।
‘अरबपतियों के लिए गरीबों का किया जा रहा दमन’
राहुल ने कहा कि आज हिंदुस्तान में दो-तीन अरबपतियों के लिए गरीबों का दमन किया जा रहा है। आर्मी का जो बजट है, उसमें सबसे ज्यादा कॉन्ट्रैक्ट अडाणी की कंपनी को दिया गया है। उन्होंने कहा कि हमें नफरत के बाजार में मोहबत की दुकान खोलनी है।
‘सबसे बड़ी जाति गरीब, फिर खुद को क्यों ओबीसी बताते हैं पीएम’
राहुल गांधी ने कहा कि हमने ऐलान किया था कि सत्ता में आने पर जातीय जनगणना कराएंगे। इस पर पीएम मोदी कहते हैं कि देश में कोई जाति है ही नहीं। सबसे बड़ी जाति गरीब होती है, लेकिन वे खुद को ओबीसी बताते हैं। राहुल ने कहा कि बीजेपी ने राम मंदिर का उद्घाटन किया। इसमें अंबानी दिखे, अडाणी दिखे और अमिताभ बच्चन समेत सारे अमीर लोग दिखाई दिए, लेकिन कोई गरीब नहीं दिखाई दिया।
केंद्र सरकार पर कांग्रेस ने लगाया खातों को फ्रीज करने का आरोप
इससे पहले, कांग्रेस नेता अजय माकन ने केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने कांग्रेस और यूथ कांग्रेस के सभी खाते फ्रीज कर दिए गए हैं। क्राउंडफंडिंग का पैसा भी फ्रीज कर दिया गया है। माकन ने कहा कि अभी हमारे पास खर्च करने के लिए, बिजली का बिल भरने के लिए, अपने कर्मचारियों को वेतन देने के लिए पैसे नहीं हैं। खातों के फ्रीज होने से सब कुछ प्रभावित होगा, न केवल न्याय यात्रा, बल्कि सभी राजनीतिक गतिविधियां प्रभावित होंगी।