CM Mohan Yadav Mallikarjuna Swamy Temple: सीएम मोहन यादव ने कहा कि वह सौभाग्यशाली है कि उन्हें भगवान मल्लिकार्जुन के दर पर आने मौका मिला।
CM Mohan Yadav Mallikarjuna Swamy Temple: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव हाल ही में कोमुरवेल्ली में आस्था का प्रमुख केंद्र माने जाने वाले मल्लिकार्जुन स्वामी मंदिर में गए। यहां सीएम मोहन यादव ने मंदिर में मल्लिकार्जुन स्वामी के दर्शन किए और पूजा-अर्चना की। मंदिर में मल्लिकार्जुन स्वामी की पूजा करने के बाद सीएम मोहन यादव कोमुरवेल्ली रेलवे स्टेशन के शिलान्यास समारोह में शामिल हुए।
भगवान मल्लिकार्जुन के दर पर पहुंचे सीएम मोहन
सीएम मोहन यादव ने कहा कि वह सौभाग्यशाली है कि उन्हें भगवान मल्लिकार्जुन के दर पर आने मौका मिला। उन्होंने कहा कि मल्लिकार्जुन स्वामी से उन्होंने सभी की भलाई और भारत के विकास का वरदान मांगा है। इसी साथ सीएम यादव ने कार्यक्रम में शामिल सभी अतिथियों और आम लोगों को भगवान महाकाल के दर्शन के लिए उज्जैन आने का निमंत्रण दिया। इसके साथ ही सीएम ने यह भी कहा कि उनकी सरकार मध्य प्रदेश में प्रभु राम और भगवान श्रीकृष्ण से जुड़े स्थानों को तीर्थ स्थल बनाएंगे।
मध्य प्रदेश में बनेंगे तीर्थ स्थल
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश में जहां-जहां भी प्रभु राम और भगवान श्रीकृष्ण के चरण पड़े हैं। उन सभी जगहों को तीर्थ स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। आज से करीब 5 हजार साल पहले कौरव-पांडव के बीच धर्म का सबसे बड़ा युद्ध लड़ा गया था। इस दौरान भगवान श्रीकृष्ण ने पांडवों को सत्य के लिए लड़ना सिखाया था। बीते 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा हुई। इस प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में उत्तर से लेकर दक्षिण भारत तक के सभी लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।