वसई (संवाददाता) अपनी मिली जुली संस्कृति के लिए मशहूर मुंबई का वसई
क्षेत्र इन दिनों चर्चा में खूब खूब बना हुआ है कांग्रेस के पारंपरिक इस क्षेत्र से लोगों में और ख़ास कर नवजवानों में अपनी एक अलग पहचान दर्ज कराने वाले यूथ लीडर कुलदीप वर्तक इस बार वसई विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस का चेहरा बन सकते हैं जिसे लेकर स्थानीय लोगों में ख़ासा ख़ुशी देखने को मिल रही है
विदित रहे कि वसई शहर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष दिग्गज कांग्रेसी लीडर माइकल फूटयार्डो जिन्होंने विशेष कर वसई तालुका में कांग्रेस पार्टी को खड़ा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी के मार्गदर्शन में गठित नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया के वसई विधानसभा क्षेत्र से अध्यक्ष से लेकर वसई विरार जिला यूथ कांग्रेस अध्यक्ष तक का सफर तय करने वाले उनके ख़ास वफादार कुलदीप दिनेश वर्तक के इस बार वसई विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की चर्चा पूरे क्षेत्र में ज़ोरों पर हो रही है।
ध्यान रहे स्थानीय यूथ लीडर कुलदीप वर्तक ने पार्टी आला कमान को भी अपने और अवाम के रुझान से अवगत करा दिया है उन्होंने अपना आवेदन भी प्रदेश कांग्रेस कार्यालय तिलक भवन दादर मुंबई में जमा करा दिया है।
ध्यान रहे कि यूथ लीडर कुलदीप दिनेश वर्तक पिछले अठारह वर्षों से पार्टी संगठन में सक्रिय तौर पर लगे हुए हैं और उन्हें आम जन की विभिन्न प्रकार की समस्याओं का समाधान कराने में ख़ासा रुचि है कॉलेजों में प्रवेश पाने के लिए आवश्यक दस्तावेज प्राप्त करना राशन कार्ड में नाम जोड़ना या कम करना, नया राशन कार्ड बनाना प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले नुकसान का मुआवजा दिलाना आदि और खासकर कोरोना काल में जब मरीजों को खून की भारी कमी का सामना करना पड़ रहा था, तब राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने खून की कमी को देखते हुए राज्य में रक्तदान शिविर लगाने की अपील की थी उस समय वसई तालुक में आठ रक्तदान शिविर आयोजित करके कुलदीप दिनेश वर्तक ने एक प्रकार की चुनौती को गले लगाया। फ़िलहाल पूरे क्षेत्र में अपने चहेते यूथ लीडर को उम्मीदवारी की संभावना को देखते हुए पूरे क्षेत्र में हर्षोल्लास का माहौल देखने को मिल रहा है