लखनऊ (संवाददाता) मुस्लिमो में सबसे बड़ी ज़मात होने के बावजूद आज भी हमारे समाज को वह मुकाम नहीं मिल पाया जिस का हमारा समाज हकदार था और इसका मुख्य कारण यही है कि हम एकजुट नहीं हैं हमसे बहुत कम आबादी वाले समाज के नेता कई कई बार मंत्री और मुख्यमंत्री जैसे अहदों पर फ़ाएज़ हो चुके हैं कारण है समाज कि एकजुटता इसके अलावा हमारे समाज में आज भी तालीम की बहुत कमी है जबकि तालीम को हर एक ताले की कुंजी कहा जाता है इसलिए एक रोटी कम खाये लेकिन आप अपने बच्चो को बेहतर तालीम जरूर दें
यह बात आज जमीअतुल मंसूर दिल्ली प्रदेश द्वारा रियल व्यू पब्लिक स्कूल मंसूरी चौक जैतपुर में आयोजित मंसूरी कांफ्रेंस के मुख्य अतिथि और जमीअतुल मंसूर के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार जावेद इकबाल मंसूरी ने कही उन्होंने ने आगे कहा कि जमीअतुल मंसूर मंसूरी समाज के लोगो को जागरूक करने के लिए पूरे देशभर में काम कर रहा है और आगे भी देश भर में इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे प्रोग्राम के संयोजक इंजीनियर मोहम्मद रफीक मंसूरी ने कहा कि हमारे समाज में आज भी शिक्षा की बहुत कमी है यह एक गंभीर विषय है इस के लिए हमें एक बेहतर कार्ययोजना बनानी होगी।सख़ावत मंसूरी ने कहा कि इस प्रोग्राम को लेकर दिल्ली प्रदेश के मंसूरी समाज के लोगो में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला और इसके लिए वो काबिले मुबारकबाद हैं आज के इस कार्यक्रम में जावेद इकबाल मंसूरी के अलावा जमीअतुल मंसूर के राष्ट्रीय महासचिव शहजाद मंसूरी जमीअतुल मंसूर उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष हाजी रबीउल्लाह मंसूरी संगठन मंत्री आजाद मंसूरी बिहार प्रदेश अध्यक्ष अजीम मंसूरी मध्यप्रदेश अध्यक्ष नसीम खान मंसूरी प्रभारी जाहिद मंसूरी महाराष्ट प्रदेश अध्यक्ष नजीर मंसूरी कर्नाटक प्रदेश अध्यक्ष अमन मंसूरी समेत अन्य प्रदेश के पदाधिकारी और दर्जनों गणमान्य लोगों ने शिरकत की।
एकजुट हो मंसूरी समाज तभी मिलेगी कामयाबी : जावेद इकबाल
Leave a comment
Leave a comment