दिल्ली के प्रदूषण ने आज के समय में सभी को परेशान कर रखा है। दिवाली के 2 दिन बाद बुधवार को दिल्ली का AQI ‘बहुत खराब’ है। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने हाल ही में प्रदूषण के मुद्दे पर खुलकर बात की, साथ ही उन्होंने कृत्रिम बारिश और ऑड-ईवन के फैसले को लेकर पर भी बात की। मंत्री गोपाल राय ने कहा कि अगले 2-3 दिनों के बाद दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति देखी जाएगी और उसके बाद ही ऑड-ईवन और कृत्रिम बारिश को लेकर फैसला किया जाएगा।
दिल्ली में स्थिति बेहतर
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि ऐसी उम्मीद जताई जा रहा है कि अलगे 2-3 दिनों के बाद हवा की गति तेज हो सकती है, जिससे दिल्ली में स्थिति बेहतर हो सकती है। दिल्ली सरकार फिलहाल स्थिति पर नजर रख रही हैं।” उन्होंने आगे कहा कि कल यानी गुरुवार वो वैज्ञानिकों और विभागों के साथ बैठक करेंगे। मंत्री ने गोपाल राय कहा, अगर अगले 2-3 दिनों के बाद भी दिल्ली का AQI खबर श्रेणी में रहा, तो सरकार ऑड-ईवन जैसे सख्त उपायों के बारे में सोचेगी।
कृत्रिम बारिश का पूरा खर्च
मालूम हो कि, ऑड-ईवन नियम को 13 नवंबर से लागू करने का फैसला किया गया था। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट द्वारा ऑड-ईवन योजना की प्रभावकारिता पर सवाल उठाए जाने के बाद इसे रोक दिया गया। वहीं कृत्रिम बारिश को लेकर गोपाल राय ने आईआईटी-कानपुर टीम के साथ बैठक कर ली थी। यह पहले ही तय हो चुका है कृत्रिम बारिश का पूरा खर्च दिल्ली सरकार उठाएगी। हालांकि, इसके लिए केंद्र से मंजूरी मिलना बाकी है।
दिवाली से पहले मिली थी राहत
बता दें कि, दिल्ली का वायु प्रदूषण आज पूरे देश के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। हालांकि, दिवाली से कुछ दिन पहले हुई हल्की बारिश के कारण दिल्ली को दम घोंटने वाले प्रदूषण से थोड़ी राहत मिली थी। लेकिन दिवाली के अब फिर से दिल्ली की हवा खराब स्थिति में पहुंच गई है। प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली (EWS) के पूर्वानुमानों के अनुसार, अगले 6 दिनों में दिल्ली की हवा और ज्यादा खराब हो जाएगी।