Arvind Kejriwal News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस्तीफा दे दिया है और आतिशी को नया सीएम नियुक्त किया गया है। संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि केजरीवाल एक हफ्ते में सरकारी आवास खाली करेंगे और जनता से ईमानदारी का सर्टिफिकेट मांगेंगे। बीजेपी पर भी निशाना साधा गया।
- अरविंद केजरीवाल अगले एक हफ्ते में अपना सरकारी आवास खाली कर देंगे
- सांसद संजय सिंह ने बताया कि केजरीवाल अब जनता से ईमानदारी का सर्टिफिकेट मांगेंगे।
- अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मेरी रक्षा स्वयं ईश्वर करेगा, सुरक्षा को लेकर चिंता जताई।
नई दिल्ली: दिल्ली की जनता को मंगलवार को अपना नया सीएम मिल गया। अरविंद केजरीवाल के इस्तीफा देते ही दिल्ली की कमान आतिशी के हाथों में आ गई है। मुख्यमंत्री पद छोड़ने के बाद अब अरविंद केजरीवाल सभी सुविधाएं भी छोड़ देंगे। आतिशी के सीएम बनने के अगले दिन यानी आज सांसद संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने मीडिया के माध्यम से बताया कि अरविंद केजरीवाल अगले एक हफ्ते में सरकारी आवास खाली कर देंगे। संजय सिंह ने बताया कि केजरीवाल अब जनता की अदालत में जाएंगे और उनसे ईमानदारी का सर्टिफिकेट मांगेंगे।