Dhadak 2 Announced: करण जौहर ने अपनी अगली फिल्म का ऐलान कर दिया है। जल्द ही ‘धड़क 2’ आने वाली है। अब इस फिल्म की कास्ट से लेकर रिलीज डेट तक सामने आ गई है। करण जौहर ने फिल्म की अनाउंसमेंट के साथ ही कहानी को लेकर भी बड़ा हिंट दे दिया है।
Dhadak 2 Announced: करण जौहर (Karan Johar) ने आज अपने फैंस को एक बड़ा तोहफा दे दिया है। फिल्ममेकर ने अब अपनी अगली फिल्म की अनाउंसमेंट कर दी है। जल्द ही अब ‘धड़क’ (Dhadak) का सीक्वल आने वाला है। इस फिल्म से बॉलीवुड में जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) और ईशान खट्टर (Ishaan Khattar) की एंट्री हुई थी। लेकिन ‘धड़क 2’ (Dhadak 2) में कोई न्यू कमर बॉलीवुड में एंट्री नहीं लेना वाला बल्कि बी-टाउन के 2 मशहूर एक्टर्स फैंस को एक दमदार लव स्टोरी सुनाते हुए नजर आने वाले हैं।
स्क्रीन पर दिखेगी फ्रेश जोड़ी
अब धड़क 2 में आपको एक फ्रेश जोड़ी देखने को मिलने वाली है। ‘एनिमल’ (Animal) फेम भाभी 2 यानी तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) अब एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) संग रोमांस करती हुई नजर आएंगी। पहली बार ये दोनों स्क्रीन शेयर करने वाले हैं। अब जारी किए गए वीडियो में तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी का फर्स्ट लुक भी सामने आ गया है। दोनों बाहों में बाहें डाले हुए रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं। इस ऑन स्क्रीन कपल की केमिस्ट्री अब पर्दे पर क्या कमाल दिखती है? ये देखने के लिए फैंस भी एक्साइटेड हो गए हैं।
क्या है ‘धड़क 2’ की कहानी?
ऑन स्क्रीन जोड़ी के अलावा करण जौहर ने फिल्म की कहानी को लेकर भी बड़ा खुलासा कर दिया है। इस बार इस इंटेंस लव स्टोरी में क्या होने वाला है अब वो पहले ही रिवील हो गया है। करण ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘यह कहानी है थोड़ी अलग क्योंकि एक था राजा, एक थी रानी- जात अलग थी… खत्म कहानी।’ इसका मतलब साफ है कि फिल्म में जात को लेकर भेदभाव का मुद्दा देखने को मिलेगा। ये लव स्टोरी एक दलित की होने वाली है जिसे अपनी जात की वजह से काफी कुछ सहना होगा और कई रुकावटें भी पर करनी पड़ेंगी।
कब रिलीज होगी फिल्म?
इस इंटेंस लव स्टोरी को Shazia Iqbal डायरेक्ट करने वाले हैं और ये फिल्म 22 नवंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। अब प्यार किया तो डरना क्या और इक्वलिटी जैसे सेंसिटिव टॉपिक आपको इस फिल्म में देखने को मिलेंगे। इस वीडियो को देखकर तो ऐसा लग रहा है जैसे मेकर्स इस फिल्म की कहानी से लोगों की सोच बदलने की कोशिश करने वाले हैं। हालांकि, अब वो अपने इस मकसद में कितने कामयाब होंगे ये तो फिल्म की रिलीज के बाद ही पता चल पाएगा।