लखनऊ(संवाददाता) लखनऊ पश्चिम से समाजवादी पार्टी विधायक अरमान खान के वालिद मोहम्मद हसन ख़ान का लंबी बीमारी के बाद आज रात में लखनऊ के पीजीआई अस्पताल में निधन हो गया है उनकी नमाज़े जनाज़ा बाद नमाज़ ज़ोहर ऐशबाग मस्जिद में अदा की जायेगी और फिर तदफीन भी ऐशबाग कब्रिस्तान में होगी। मरहूम हसन ख़ान के बारे में कहा जाता है कि वह बहुत मिलनसार स्वभाव के थे और ख़ास कर सामाजिक कामों में हमेशा ही आगे रहा करते थे
सपा विधायक अरमान ख़ान के वालिद नहीं रहे! लंबी बीमारी के बाद पीजीआई लखनऊ में आज तड़के सुबह इस दुनिया ए फ़ानी को अलविदा कह दिया

Leave a comment
Leave a comment