Chile forests fire: चिली में आग की वजह से 1600 लोग बेघर हो गए हैं। कई शहरों में कर्फ्यू लगाया गया है। शहरों के आसपास के इलाके आग की लपटों और धुंए से घिरे हुए हैं।
Chile forests fire 99 people died Emergency declared: चिली के जंगलों में लगी भीषण आग से बड़े पैमाने पर तबाही मची है। इससे 99 लोगों की मौत हुई है और 1600 से अधिक घर जलकर राख हो गए हैं। आग की वजह से बड़ी संख्या में लोग झुलस गए हैं। कई जगह सड़कों पर भी लोगों के शव मिले हैं। भयानक आग को देखते हुए चिली की सरकार ने आपातकाल घोषित कर दिया है। सरकार ने स्थिति से निपटने के लिए संसाधनों की कमी नहीं होने देने की बात कही है। बताया जा रहा है कि यह चिली के जंगलों में लगी अबतक की सबसे घातक आग है।
जंगल में जिस जगह पर आग लगी है उसके पास घनी आबादी बसी हुई है। आशंका है कि अभी मृतकों की संख्या बढ़ेग सकती है। आग ने 92 जंगलों को अपनी चपेट में ले लिया है। जंगल धू धूकर जल रहे हैं और उनसे भयानक लपटें और धुंआ उठ रहा है। लोगों से कहा गया है कि वे घरों से बाहर न निकलें। सबसे घातक आग वालपराइसो क्षेत्र में लगी है।
वीडियो आया सामने
स्वास्थ्य मंत्रालय ने वालपराइसो में स्वास्थ्य अलर्ट लगाया गया था। वैकल्पिक सर्जरी को रोककर अस्थायी फील्ड अस्पताल बनाने को कहा गया है ताकि पीड़ितों का इलाज किया जा सके। वहां की सरकार ने पढ़ाई खत्म करने वाले मेडिसिन के छात्रों को स्वास्थ्य सेवा में मदद करने के लिए रखने की बात कही है। आग के खौफनाक मंजर का एक वीडियो भी सामने आया है।
ली जा रही हेलिकॉप्टर की मदद
रेस्क्यू टीमें राहत और बचाव कार्य में लगी हुई हैं और जले हुए घरों की तलाशी ली जा रही है। चिली की मंत्री ने बताया कि इस साल तापमान ज्यादा रहा। प्रभावित क्षेत्रों में दमकल की गाड़ियां, एंबुलेंस और आपातकालीन वाहन भेजे जा रहे हैं। शहरी इलाकों में आग पर काबू पाने के लिए हेलिकॉप्टर और ट्रकों की मदद ली जा रही है। गर्मियों में हर साल चिली के जंगलों में आग लगती है।